Riya Barde Viral Video : सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से सर्च हो रहे Riya Barde के वीडियो, कीवर्ड हुआ ट्रेंड

एडल्ट स्टार Riya Barde उर्फ आरोही बर्थडे को महाराष्ट्र पुलिस ने हाल ही में गिरफ्तार किया है । फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारतीय पासपोर्ट बनवाने के आरोप में Riya Barde को अरेस्ट किया गया है । ये गिरफ्तारी 26 सितंबर 2024 को हुई थी । वहीं आज कोर्ट ने Riya Barde को 1 अक्टूबर 2024 तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है ।

इंटरनेट पर सर्च हो रहा Riya Barde का कीवर्ड 

गिरफ्तारी के बाद ये मामला सुर्खियों में छाया हुआ है । जिसके बाद सोशल मीडिया पर Riya Barde का नाम और उनके वीडियो धड़ले से सर्च किया जा रहे हैं । जी हां सोशल मीडिया पर लगातार या Riya Barde के यूट्यूब वीडियो को सर्च किया जा रहा है । जिसके चलते Riya Barde Viral Video जैसे कीवर्ड सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं । इतना ही नहीं कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे हैं, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो Riya Barde के ही है । हालांकि पुलिस द्वारा इन वीडियो की पुष्टि अभी नहीं की गई है।

इन धाराओं पर दर्ज हुआ मुकदमा 

महाराष्ट्र पुलिस ने हाल ही में एडल्ट स्टार Riya Barde को उल्हासनगर से गिरफ्तार किया था । इस गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया । अहम बात यह है कि कोर्ट में हुई पेशी के दौरान Riya Barde के बचाव में साथ वकीलों ने दलील दी । जी हां इस दौरान डेढ़ घंटे तक बहस हुई । वहीं बहस के बाद जज ने Riya Barde को एक अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है । जानकारी के मुताबिक रिया के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा ( 420 ) धोखाधड़ी, ( 465 ) फर्जी दस्तावेज बनाना, ( 468 ) धोखाधड़ी के उद्देश्य से फर्जी दस्तावेज बनाना ( 479 ) 34 और 14 A अवैध रूप से भारत में रहने के तहत मामला दर्ज किया गया है ।

Leave a Comment