Riya barde…. इंटरनेट पर यह नाम बड़ा छाया हुआ है । बता दें कि Riya barde नाम की इस महिला को हाल ही में महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार किया है । यह महिला एक एडल्ट स्टार है और इसको भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है । जानकारी मिल रही है कि यह महिला बांग्लादेश की रहने वाली है और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपने परिवार के साथ भारत में रह रही थी । पुलिस को इस मामले में रिया की मां भाई बहन और पिता की भी तलाश है
26 सिंतबर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र पुलिस ने 26 सितंबर को उल्हासनगर से Riya barde को गिरफ्तार किया था, उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 465, 468 और 479, 34 और 14A के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कौन है Riya barde ?
Riya barde एडल्ट इंडस्ट्री में आरोही बर्थडे और बना शेख के नाम से जानी जाती है । बताते हैं कि रिया नाम की महिला ने राज कुंद्रा प्रोडक्शन में भी काम किया है । वही प्रोडक्शन जो अश्लील फिल्में बनाता था और जिस को लेकर शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को गिरफ्तार भी किया गया था । बताया गया है कि रिया राज कुंद्रा के प्रोडक्शन हाउस से जुड़ी हुई थी और उसने कई एडल्ट फिल्मों में काम किया था Riya barde video।
रिया के खिलाफ ये है आरोप
पुलिस की माने तो 1 साल पहले Riya barde की पहचान को लेकर जान शुरू की गई थी । जानकारी के मुताबिक Riya barde के बर्थ सर्टिफिकेट, स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट और पासपोर्ट में एड्रेस मैच नहीं हुआ था । सभी सर्टिफिकेट्स में अलग-अलग राज्यों का पता था । आरोप लगाया जा रहा है कि रिया ने फर्जी एजुकेशन सर्टिफिकेट और पासपोर्ट भी बनवाया ।
Riya barde की गिरफ्तारी का हो रहा विरोध
अहम बात यह है कि महाराष्ट्र में हुई इस गिरफ्तारी के खिलाफ कई वकीलों ने आवाज उठाई है । जी हां कोर्ट में Riya barde को बचाने के लिए वकीलों की फौज तैयार हो गई है । वकीलों ने Riya barde की गिरफ्तारी का विरोध भी किया । इतना ही नहीं वकीलों ने थाने पुलिस से सवाल भी पूछे और यह कहा कि आखिर किस आधार पर वह Riya barde को बांग्लादेशी बता रहे है और इस संबंध में उनके पास क्या सबूत है ?
हद तो तब हो गई जब कोर्ट रूम में दोनों पक्षों के बीच डेढ़ घंटे तक इस मुद्दे को लेकर तीखी बहस हुई । इसके बाद जज ने Riya barde को 1 अक्टूबर तक थाने पुलिस की हिरासत में भेज दिया ।