Sania Mirza - Mohammed Shami Marriage !
Uttarakhand Stories

Sania Mirza – Mohammed Shami Marriage ! क्या Rumor’s सच है ?

Sania Mirza – Mohammed Shami Marriage ! इंटरनेट पर इस समय सानिया मिर्जा ( Sania Mirza ) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami ) की शादी को लेकर खबरें फैल रही है । सोशल मीडिया पर इन दोनों की शादी से रिलेटेड खबर को सर्च किया जा रहा है, जिसे लोग सच भी मान रहे हैं । लेकिन खबरों में कितनी सच्चाई है और क्या वाकई मोहम्मद शमी और सानिया मिर्जा की शादी होने वाली है या ये खबरें गलत है आईए इन सभी बातों का जवाब जानते है हमारे इस लेख में —

Sania Mirza - Mohammed Shami Marriage !

हाल ही के दिनों में भारतीय क्रिकेट क्रिकेटर मोहम्मद शमी और सानिया मिर्जा का नाम एक साथ जोड़ा जाने लगा है , ऐसे Rumors भी आए थे कि शोएब मलिक से अलग होने के बाद सानिया मिर्जा ने अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला लिया है और वह मोहम्मद शमी से सगाई करने जा रहे हैं । इतना ही नहीं इन दोनों की नकली शादी के कुछ फोटोस भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे । लेकिन इन सभी फेक न्यूज़ पर सानिया के पिता इमरान मिर्जा ने चुप्पी तोड़ी है और इन सब इन खबरों को गलत बताया है।

पिता ने खबरों को बताया बकवास

Sania Mirza - Mohammed Shami Marriage !

सानिया मिर्जा के पिता ने एक इंटरव्यू के दौरान इन खबरों पर बात की , मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए इमरान मिर्जा ने कहा यह सब बकवास है । सानिया कभी मोहम्मद शमी से मिली भी नहीं है । सानिया के पिता ने कहा कि सानिया टेनिस से रिटायरमेंट के बाद दुबई में रह रही है वही मोहम्मद शमी चोटिल होने के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

इन दिनों दुबई में है सानिया

Sania Mirza - Mohammed Shami Marriage !

रिपोर्ट्स की माने तो इन दिनों सानिया दुबई में है और वह हज पर गई हुई है । सानिया ने कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर इसके बारे में जानकारी दी थी। सानिया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि मेरे दोस्तों मुझे हज की पवित्र यात्रा पर जाने की खुशकिस्मती हासिल हुई है मैं अपने जीवन में बदलाव के सफर पर निकल रही हूं और आप सभी से अपनी सब गलतियां के लिए माफी मांगती हूं मैं उम्मीद करती हूं कि अल्लाह मेरी दुआ को सुनेगा और मेरा मार्गदर्शन करेगा मुझे बहुत भाग्यशाली होने की अनुभूति हो रही है ।

बीते साल हुआ था तलाख

Sania Mirza - Mohammed Shami Marriage !

सानिया बीते साल ही अपने पति शोएब मलिक से अलग हुई थी इन दोनों ने साल 2010 में शादी रचाई थी लेकिन शादी के लगभग 12 साल बाद दोनो ने अपने रास्ते अलग कर लिए। सानिया और शोएब का एक बेटा है जिसका नाम इजहान मिर्जा है इजहान सानिया के साथ दुबई में ही रहता है ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *