Saudi Arabia death list :
Uttarakhand Stories

Saudi Arabia death list : गर्मी से मर रहे Haj Yatra पर गए तीर्थयात्री, लगातार बढ़ रहा आंकड़ा

Saudi Arabia death list : भीषण गर्मी का आलम यह है कि यह गर्मी लोगों की जान ले रही है । Saudi Arabia में इस साल भीषण गर्मी पड़ रही है जिसकी वजह से Haj Yatra करने पहुंचे 1300 से ज्यादा यात्रियों की अभी तक गर्मी से मौत हो चुकी है । बता दे कि Saudi Arabia में गर्मी से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।

Saudi Arabia के स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक हज पर आए अभी तक 1301 यात्रियों की गर्मी से मौत हो चुकी है रिपोर्ट में बताया गया की 1301 में से 83% बिना पंजीकृत के आए तीर्थ यात्री थे।

अधिकारियों की ओर से कहा गया कि बिना दस्तावेज वाले तीर्थ यात्रियों के पास चिल्लाती गर्मी से बचने के लिए कोई होटल नहीं था । जिस कारण लू लगने से उनकी मौत हुई है । मामले को लेकर यह भी कहा गया कि 16 ट्रैवल एजेंसी Haj पर आए यात्रियों को प्राप्त सेवा प्रदान करने में विफल रही । इन एजेंटीयों ने अवैध रूप से तीर्थ यात्रियों को सऊदी अरब की यात्रा की सुविधा थी । सरकार की ओर से यह कहा गया की कंपनियों के अधिकारियों को जांच के लिए सरकारी अभियोजक के पास भेजा गया है।

Saudi Arabia death list

Saudi Arabia सऊदी अरब में गर्मी से काफी लोग बीमार पड़ रहे हैं अधिकारियों की ओर से यह बताया गया कि अभी 95 तीर्थयार्थियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वही मृतकों को मक्का में दफनाया गया । बताया ये भी कहा कि Saudi Arabia में हुई 1301 मौतों में से 660 से अधिक मिस्त्र के लोग शामिल है जबकि इंडोनेशिया के 165 वह भारत के 98 और जॉर्डन,ट्यूनीशिया, अल्जीरिया और मलेशिया के भी दर्जनों तीर्थ यात्री शामिल है । बता दे कि मृतकों में दो अमेरिका नागरिकों के मरने की खबर भी सामने आई है ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *