टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस Shivangi Joshi और Kushal Tondon का रिश्ता कंफर्म हो चुका है । जी हां एक्टर कुशल टंडन ने खुद कंफर्म कर दिया है कि वह एक्ट्रेस Shivangi Joshi को डेट कर रहे हैं । उन्होंने अपना रिश्ता फाइनली ऑफिशियल कर दिया है । जिसके बाद शिवांगी और कुशल के फैंस काफी खुश है ।
Shivangi Joshi boyfriend / Affairs
कुशाल टंडन से पहले शिवांगी अपने दूसरे रिलेशनशिप को लेकर भी खबरों में रह चुकी है । कुशल से पहले शिवांगी ने अपने को स्टार मोहसिन खान को डेट कर रही थी ।
रिपोर्ट्स की माने तो दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया । हालांकि कुछ सालों बाद इनका ब्रेकअप हो गया था । वही शिवांगी और मोहसिन ने इस रिश्ते को हमेशा अफवाह बताया और कहा कि वह सिर्फ दोस्त है।
Shivangi Joshi – Randip Rai
मोहसिन से पहले शिवांगी का नाम एक्टर रणदीप राय के साथ भी जुड़ा था । खबरें ऐसी आई थी कि शिवांगी और रणदीप एक दूसरे को डेट कर रहे हैं । हालांकि रणदीप राय के साथ अपने रिश्ते को भी शिवांगी ने अफवाह बताया था और कहा था कि नहीं यह सच नहीं है, मुझे नहीं पता है कि यह कहां से आ रहा है लेकिन यह सच नहीं है । वही रणदीप ने कहा था कि शिवांगी और मैं सिर्फ दोस्त है मेरे बहुत कम दोस्त हैं और वह उनमें से एक है ।
कहा से शुरु हुई Shivangi और कुशाल की लव – स्टोरी
दोनों ऐक्टर्स ने बरसातें… मौसम प्यार का में साथ काम किया था । दोनों की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई थी, ऑन स्क्रीन का ये जोड़ी कब ऑफ स्क्रीन की जोड़ी बन गई । मानो पता ही नहीं चला । वहीं अब कुशल टंडन ने शिवांगी संग अपने रिश्ते को कंफर्म कर दिया है । जिसके बाद शिवांगी और कुशल के फैंस काफी खुश है ।
कुशाल टंडन ने बॉम्बे टाइम्स को दिए गए एक इंटरव्यू में शिवांगी जोशी संग अपने रिश्ते और शादी पर बात की । कुशाल टंडन ने शिवांगी के साथ पर रिलेशनशिप कंफर्म करते हुए कहा कि मैं भी शादी नहीं कर रहा हूं, लेकिन मैं प्यार में जरूर हूं । हम इसे बहुत धीरे-धीरे आगे लेकर जा रहे हैं हमें कोई जल्दबाजी नहीं है।
कुशाल ने आगे कहा कि उनकी मां को उनकी शादी की जल्दी है । एक्टर ने कहा कि मां का बस चले तो आज ही मेरी शादी करवा दें। मां मेरी शादी के लिए बेसब्र हुए जा रहे हैं । बता दे की कुशाल और शिवांगी के बीच 13 साल का ऐज – गेप है, शिवांगी कुशाल से 13 साल छोटी है।