TAAAZA TIMES

Shivani Kumari Biography : एक दिन का कितना कमा लेती है Big Boss OTT 3 Contestant शिवानी कुमारी

Shivani Kumari Biography :

Shivani Kumari Biography : Big Boss OTT season 3 की शुरुआत हो गई है जिसमें सोशल मीडिया से फेमस हुए कई चेहरे नजर आए । बिग बॉस ओट 3 में यूपी की सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर शिवानी कुमारी भी दिखी । जिनके खास अंदाज़ ने उन्हे सुर्ख़ियों में ला दिया है ।

जी हां सोशल मीडिया पर फेमस होने के बाद शिवानी कुमारी Big Boss OTT season 3 का हिस्सा बनी है । वहीं Shivani Kumari के बिग बॉस में आने के बाद कई लोग यह भी पूछ रहे हैं कि आखिर Big Boss OTT season 3 में हिस्सा लेने वाली शिवानी कुमारी कौन है ? वह क्या करती है और उनकी नेट वर्थ कितनी है ? इसके अलावा शिवानी की निजी जिंदगी को लेकर भी कई तरह के सवाल किया जा रहे हैं। वहीं आज हम अपने इस लेख में आपको शिवानी कुमारी से जुड़ी हर एक छोटी जानकारी देने जा रहे हैं।

शिवानी कुमारी उत्तर प्रदेश की एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है, जिन्हें इंटरनेट पर काफी ज्यादा पसंद किया जाता है । यूट्यूब और इंस्टा पर शिवानी कुमारी की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है । यूट्यूब पर जहां शिवानी कुमारी को 2 मिलियन सब्सक्राइबर है तो वही इंस्टाग्राम पर शिवानी कुमारी को चार मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है।

Shivani Kumari Family

शिवानी कुमारी की उम्र 23 साल है , शिवानी कुमारी का जन्म 21 जनवरी 2022 कोऔरैया जिले के दबियापुर गांव में हुआ था । शिवानी एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखती है । परिवार की बात करें तो उनके परिवार में उनकी तीन बड़ी बहनें और मां है। शिवानी के पिता की मृत्यु हो चुकी है जबकि उनकी मां प्राइवेट नर्स का कार्य करती है और अपने बच्चों का पालन पोषण करती है।

शिवानी अपनी डेली दिनचर्या से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है । जानना यह भी जरूरी है कि शिवानी कुमारी ने टिक टॉक से अपनी जर्नी की शुरुआत की थी । फेमस होने की बात की जाएं तो शिवानी अपने एक चप्पल वाले वीडियो से फेसम हुई थी । इस वीडियो में वह दोस्तों के साथ बाजार से चप्पल लेकर आ रही थी । इस वीडियो में शिवानी देहाती भाषा में कुछ कहती हुई नजर आ रही थी जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था । शिवानी के इस वीडियो को काफी ज्यादा व्यूज मिले थे जिसके बाद से ही वह फेमस होने लगी थी।

बताया यह भी जाता है कि शिवानी कुमारी के यू वीडियो बनाने से उनकी मां बेहद नाराज रहती थी । एक दिन शिवानी की माता जी की नाराजगी इतनी बड़ी कि उनकी मां घर छोड़ कर चली गई । लेकिन अब शिवानी फेमस हो चुकी है तो उनकी माता भी उन पर गर्व करती है ।

अब शिवानी और उनकी मां एक साथ ही रहते हैं । शिवानी की मां अब उनका पूरा साथ देती है ।कहते हैं कि एक समय था जब शिवानी कुमारी और उनके परिवार के पास खाने तक के पैसे नहीं थे लेकिन आज शिवानी की कमाई से ही उनका परिवार अच्छे से जीवन यापन करता है और उनके घर में किसी चीज की कोई कमी नहीं है।

Shivani kumari Networth

शिवानी की नेटवर्क की बात करें तो वह सोशल मीडिया से अच्छी खासी कमाई कर लेती है । वह सोशल मीडिया से महीने के 1 से 2 लाख रुपए कमा लेती हैं । इस हिसाब से देखा जाए तो शिवानी कुमारी की एक दिन की कमाई लगभग 6 हजार रुपये है । अपनी कमाई से उन्होंने Tata Nexon कार भी खरीदी है जिसे वह अक्सर अपने वीडियो में दिखाती नजर आती है ।

Exit mobile version