Sidhartha mallaya Weeding : भारत से भगोड़ा घोषित हो चुका Vijay Mallya इन दिनों अपने बेटे की शादी को लेकर चर्चा में है । बता दें कि Vijay Mallya के बेटे Sidhartha mallaya ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड Jasmine के साथ शादी । Sidhartha mallaya की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है जो सबका ध्यान भी अपनी ओर खींच रही है।
बेटे की शादी में खर्च किए 14 मिलियन
बताया जा रहा है कि भारत से 900 करोड रुपए से अधिक के लोन फ्रॉड मामले में फंसे विजय माल्या ने अपने बेटे की शादी में 14 मिलियन डॉलर खर्च किए हैं। Vijay Mallya ने अपनी बेटे की शादी में जमकर पैसा लुटाया है । शादी में करीबी दोस्त और कुछ फेमस लोग भी शामिल हुए । बता दे कि वेस्टइंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल भी सिद्धार्थ माल्या और जैस्मिन की शादी में शामिल हुए । इतना ही नहीं भारत का एक और फरार ठग ललित मोदी भी विजय माल्या की बेटे की शादी में नजर आया।
कुछ महिनों पहले ही किया था प्रपोज
Sidhartha mallaya ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर की थी । जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा था की शादी का एक हफ्ता शुरू हो गया है । बता दें की सिद्धार्थ और जैस्मिन लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं । उन्होंने कुछ मही ने पहले ही जैस्मिन को शादी के लिए प्रपोज किया था । लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद सिद्धार्थ माल्या ने अपनी गर्लफ्रेंड जैस्मिन से शादी रचा ली है ।
Sidhartha mallaya लव लाइफ
Sidhartha mallaya की लव लाइफ की बात करें तो उनका नाम बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है । उन्होंने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को भी डेट किया था । दोनों को अक्सर आईपीएल मैच के दौरान सपोट किया जाता था हालांकि चीजे ठीक ना होने पर दोनों ने अपने रास्ते बदल लिए थे ।