Simple Rangoli Design : देश में हर तरफ दिवाली की धूम मची हुई है। वहीं आज धनतेरस का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है और लोग अपने घरों को सजाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं । घरों के सजाने के लिए रंगोली बनाना भी बेहद शुभ माना जाता है । क्योंकि रंगोली लक्ष्मी और भगवान कुबेर का स्वागत करने का प्रतीक है । रंगोली बनाने से न सिर्फ घर की शोभा बढ़ती है बल्कि यह सुख और समृद्धि को भी अपनी ओर आकर्षित करती है । अगर आप भी रंगोली बनाने की सोच रहे हैं तो नीचे दिए गए इन आसान डिजाइन पर एक नजर जरूर डालें।
दीपावली के पावन अवसर पर लोग अपने घरों में अलग-अलग तरह की रंगोली बनाते हैं कई लोग क्रिएटिव रंगोली बनाने की सोचते हैं तो कई लोग इंटरनेट पर रंगोली बनाने की ईजी डिजाइंस भी सर्च करते हैं । अगर आप भी रंगोली बनाने के ईजी और सिंपल डिजाइन ढूंढ रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है । जिसमें हम आपको रंगोली के ऐसे डिजाइंस बताने वाले हैं जो कुछ ही देर में आप बना लेंगे।
कमल फूल रंगोली ( Kamal Phool Rangoli )
इस डिजाइन को बनाने के लिए आपको कम ही रंगों की जरूरत पड़ेगी । खास बात यह है कि इस डिजाइन को आप कुछ ही देर में बना सकते हैं । इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी । पहले आप चौक से कमल का डिजाइन बना ले और फिर उसमें रंग भर दे।
स्वास्तिक रंगोली डिजाइन ( Swastic Rangoli )
दूसरी है स्वास्तिक रंगोली डिजाइन। रंगोली का ये डिजाइन बेहद इजी है । इसको बनाने के लिए आपके पास कुछ रंग और कुछ दिए होने चाहिए । पहले आप चौक से स्वास्तिक बना ले फिर उसमें रंग भर ले । इसके बाद उसे दियो से सजा दे । आपके घर में यह रंगोली बेहद सुंदर लगेगी
गणपति बप्पा रंगोली (Ganpati Bappa Rangoli )
जैसा कि हम सब जानते हैं की दिवाली पर गणपति बप्पा और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है । कई लोग रंगोली में गणपति बाबा की आकृति बनाते हैं । अगर आप भी ऐसा करने की सोच रहे हैं तो यह इजी सा डिजाइन जरूर देख ले । इसे देखकर आप गणपति बप्पा की एक बेहद सुंदर आकृति बना सकते हैं जो ज्यादा कठिन नहीं होगी ।
दिए की रंगोली
इसके अलावा रंगोली के डिजाइन में दिए की रंगोली भी शामिल है । इसे बनाने में भी आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा । पहले आप चौक से जमीन पर दिया बना ले और फिर उसमें अलग-अलग रंग भर दे । यह रंगोली भी देखने में काफी खूबसूरत लगेगी ।