simran budharup : टेलीविजन की पॉपुलर शो कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस simran budharup सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रेंड कर रही है । लेकिन क्यों ? यह सवाल अहम है । क्यों एक्ट्रेस सिमरन का नाम गूगल पर सर्च किया जा रहा है । बता दें, कि कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस सिमरन हाल ही में लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंची थी । लेकिन यहां उन्हें बदसुली का सामना करना पड़ा । इसके बाद एक्ट्रेस इंटरनेट पर ट्रेंड कर रही है । एक्ट्रेस ने इस बदसलूकी का वीडियो खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है ।
वीडियो शेयर करते हुए सिमरन ने लिखा कि पंडाल में बप्पा के दर्शन का अनुभव काफी निराशाजनक रहा । मैं अपनी मां के साथ बप्पा का आशीर्वाद लेने लालबागचा राजा के गई थी जहां कर्मचारियों का बर्ताव काफी खराब रहा।
अपनी पोस्ट में सिमरन ने लिखी ये बातें
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई पोस्ट में सिमरन ने बताया कि कैसे उनके दर्शन के दौरान चीजे खराब हो गई। जब वह कतार में थी तो उनकी मां जो उनके पीछे खड़ी थी, उन्होंने अपने फोन से उनका वीडियो बनाना है शुरू कर दिया । लेकिन वहां के कर्मचारी ने उनकी मां के हाथ से फोन छीन लिया और जब उन्होंने उसे वापस लेने की कोशिश की तो उसने उन्हें धक्का दे दिया ।
पूरी घटना का वीडियो किया शेयर
सिमरन ने दावा किया कि विवाद के दौरान उनके साथ भी बहुत बुरा व्यवहार किया गया । सिमरन ने इंस्टाग्राम पर इस पूरी घटना का वीडियो शेयर किया । जिसमें वह एक महिला बाउंसर से बहस करती हुई दिखाई दे रही है । जब उनकी मां उन्हें दूर खींचने की कोशिश कर रही है । सिमरन बुद्धरुप ने अपनी पोस्ट में लिखा कि लोग ऐसी जगह पर अच्छे इरादे से आते हैं। सकारात्मता और आशीर्वाद की तलाश में, इसके बजाय हमें आक्रामकता और अनादर का सामना करना पड़ता है। मैं समझती हूं कि भीड़ को प्रतिबंधित करना चुनौतीपूर्ण है। लेकिन कर्मचारियों की जिम्मेदारी है कि वह बिना किसी बुरे व्यवहार के भक्तों को नुकसान पहुंचाए बिना व्यवस्था बनाए रखें । मैं इस मुद्दे पर ध्यान आकर्षित करने के लिए इसे शेयर कर रही हूं और उम्मीद करती हूं कि यह कार्यक्रम आयोजकों और कर्मचारियों के लिए लोगों का सम्मान और गरिमा के साथ व्यवहार करने के लिए एक चेतावनी के रूप में काम करेगा ।