Uttarakhand Stories

Sobhita Dhulipala और Naga Chaitanya की शादी की रस्में शुरु…… एक्ट्रैस ने शेयर की तस्वीरें

Sobhita Dhulipala : साउथ स्टार Naga Chaitanya और Sobhita Dhulipala शादी रचाने जा रहे हैं । अगस्त 2024 में दोनों ने सगाई की थी, जिसकी काफी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थी । वहीं अब शोभिता और नागा चैतन्य शादी रचाने जा रहे हैं । प्री वेडिंग सेरेमनी की शुरुआत हो चुकी है, जिसकी तस्वीरें शोभिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है । एक्ट्रेस ने गोधुमा रायी पसुपु अनुष्ठान की फोटोस अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें वह काफी सुंदर लग रही है।

गुलाबी साड़ी में सुंदर लगी शोभिता

शोभिता धुलिपाला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस फंक्शन की 10 से 12 तस्वीरें शेयर की है । तस्वीरों में शोभिता गुलाबी साड़ी में नजर आ रही है, उन्होंने सोने के गहने पहने हैं जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं । बालों में चमेली के फूल का गजरा है और हाथों में हल्दी की थाली ।

शोभिता ने शेयर की तस्वीरें 

शोभिता ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन भी लिखा, कैप्शन में शोभिता ने लिखा गोधुमा रायी पसुपु अनुष्ठान और आखिरकार इसकी शुरुआत हो गई है । एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर लोगों ने रिएक्ट भी किया और ढेरों बधाई भी दी । एक यूजर ने बधाई देते हुए लिखा सदा सौभाग्यवती रहो, जबकि दूसरे ने लिखा कि आप बेहद खूबसुरत लग रही है । वहीं कई यूज़र ने शोभिता को ट्रोल भी किया । ट्रोल करते हुए यूजर्स ने लिखा कि तुमने एक अच्छे परिवार को बर्बाद करके इस घर की शुरूआत की है।

शोभिता धुलिपाला से दुसरी शादी 

नागा चैतन्य की शोभिता धुलिपाला से दूसरी शादी है । पहली शादी उन्होंने साउथ की सुपरस्टार समंथा रूट प्रभु से 2017 में की थी लेकिन 2021 में दोनों अलग हो गए । एक्ट्रेस ने इस बात की पुष्टि की थी । बाद में नागा चैतन्य ने इंटरव्यू में बताया था कि तलाक के बाद वह डिप्रेशन का शिकार हो गए थे ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *