Sonakshi Zeheer Weeding : भाई लव ने तोड़ी चुप्पी कहा जो मीडिया में है मैं क्लियर कहूंगा
Sonakshi Zeheer Weeding : Sonakshi Zeheer और Zeheer Ikbal की शादी को लेकर तमाम खबरें सामने आ रही है ।कहा तो यह भी जा रहा है की इस शादी से सोनाक्षी के घर वाले खुश नहीं है । इन खबरों के बीच एक खबर यह भी आई कि सोनाक्षी की मां और उनके भाई ने उन्हें इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है ।
इन उड़ती उड़ती खबरों के बीच जब सोनाक्षी के भाई लव सिन्हा ने एक पोस्ट किया है। लव ने अपनी पोस्ट में लिखा कि डियर फ्रेंड्स जो मीडिया में है, मैं कोई क्रिप्टिक पोस्ट नहीं कर रहा हूं । जब मुझे कुछ कहना होगा तो मैं क्लियर कहूंगा ।
दरअसल मीडिया में लव सिन्हा के कुछ ऐसे पोस्ट वायरल हो रहे हैं, जिन्हें पढ़ कर यह कहा जा रहा था कि वह इनडायरेक्टली बहन की शादी को लेकर कमेंट कर रहे हैं लेकिन लव सिन्हा ने अपनी पोस्ट पर सफाई दी और कहा कि मुझे कुछ कहना होगा तो मैं क्लीयरली कहूंगा ।
सोनाक्षी सिन्हा की शादी काफी ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि रिपोर्ट के मुताबिक शत्रुघ्न सिन्हा की फैमिली इस शादी से खुश नहीं है । वही जब शत्रुघ्न सिन्हा से सोनाक्षी की शादी को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता मीडिया को ज्यादा पता है मैं बस इतना कहूंगा कि आजकल के बच्चे पूछते नहीं है मां-बाप से, सिर्फ इन्फॉर्म करते हैं और हमें भी बताने का इंतजार है ।
शत्रुघ्न सिन्हा ने एक इंटरव्यू में यह भी कहा था कि अगर शादी हो रही है तो वह अपना आशीर्वाद जरूर देंगे, उन्होंने सोनाक्षी को पार्टनर चुनने का पूरा हक है उनकी जिस दिन शादी होगी मैं सबसे ज्यादा खुश होगा । मैं हमेशा उनके लिए बेस्ट चाहता हूं एक ही तो बेटी है मेरी ।