Sudha Murthy Speech : भारत की जानी-मानी समाजसेवी और लेखिका Sudha Murthy इन दिनों खबरों में छाई हुई है । वजह है राज्यसभा में उनका पहला भाषण । जी हां Sudha Murthy ने बीते मंगलवार को राज्यसभा में अपना पहला भाषण दिया । जिसके बाद वह चर्चाओं में आ गई ।
इस भाषण की शुरुआत Sudha Murthy ने बड़ी ही साधगी के साथ की । हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अपने भाषण की शुरुआत में सुधा मूर्ति ने वाइस चेयरमैन से कहा कि सर, मैं कैसे, कहां से शुरू करूं मुझे नहीं पता । वाइस चेयरमैन से सुधा मूर्ति ने पूछा कि मेरे पास कितना टाइम है ।
सुधा मूर्ति ने ऐसे की भाषण की शुरुआत
टाइम जानने के बाद सुधा मूर्ति ने कहा कि सर मेरा नाम देश के राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए नामित किया उसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं । देश की पीएम ने मेरे नाम की घोषणा महिला दिवस पर यानी 8 मार्च को की थी । मैनें हमेशा गरीबों के लिए जमीनी स्तर पर काम किया है । इसलिए मेरे पास दोनों सदनों का कोई अनुभव नहीं है । बता दें कि अपने भाषण को आगे बढ़ते हुए सुधा मूर्ति ने दो बातों पर जोर दिया इनमें से एक थी महिलाओं में होने वाले सर्वाइकल कैंसर और दूसरा घरेलू पर्यटन । इन दोनों ही मुद्दों पर सुधा मूर्ति ने 12 मिनट 30 सेकंड तक बात की।
सुधा मूर्ति ने कहा कि देश में इन दोनों सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में तेजी से बढ़ रहा है और हमारी सामाजिक व्यवस्था ऐसी है जिससे महिलाएं अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाती । जब तक वह अस्पताल पहुंचती है तब तक वह कैंसर की तीसरी चौथी स्टेज पर होती है । उन्हें बचा पाना मुश्किल हो जाता है । सुधा मूर्ति ने वाइस चेयरमैन से कहा कि उनके पिता कहते थे कि महिलाएं परिवार का केंद्र होती है महिला के निधन के बाद पति को तो दूसरी पत्नी मिल जाती है लेकिन बच्चों को दूसरी मन नहीं मिलती।
सर्वाइकल टीकाकरण की कीमत कम करने की मांग
सुधा मूर्ति ने अपनी बात को आगे बढ़ते हुए सर्वाइकल टीकाकरण का जिक्र किया मूर्ति ने कहा कि 9 से 14 वर्ष की आयु की लड़कियों को एक टीकाकरण दिया जाता है । जिसे सर्वाइकल टीकाकरण कहते हैं । अगर लड़कियां इसे लेती है तो कैंसर का खतरा कम हो जाता है । हमें लड़कियों के लाभ के लिए इस टीकाकरण को बढ़ावा देना चाहिए । क्योंकि रोकथाम इलाज से बेहतर है।
सुधा मूर्ति ने सर्वाइकल टीकाकरण की कीमत को लेकर भी बात की । उन्होंने कहा कि इसकी कीमत ₹1400 है लेकिन अगर सरकार हस्तक्षेप करती है तो यह 700 से ₹800 तक हो सकती है सुधा मूर्ति ने बताया कि ये टीका इस बीमारी में बहुत अच्छा काम करता है।
घरेलू पर्यटन पर दिया जोर
सुधा मूर्ति ने अपनी पहली स्पीच में घरेलू पर्यटन पर भी जोर दिया उन्होंने कहा कि 57 घरेलू पर्यटक स्थल है । जिन्हें विश्व धरोहर माना जाना चाहिए । इनमें कर्नाटक के श्रवण बेला गोला में बाहुबली की मूर्ति, लिंगराज मंदिर, महाराष्ट्र में शिवाजी किला, त्रिपुरा में उनाकोटी की नक्काशी, मितावली में 64 योगिनी मंदिर, गुजरात में लोथल और गोल गुंबद आदि शामिल है । मूर्ति ने कहा कि पर्यटन पैकेज बहुत अच्छे से बनाया जाना चाहिए ताकि लोग आकर उन्हें देख सके । पैकेज में लोगों को सुविधा हो जिसमें अच्छे शौचालय और सड़के हो ताकि पर्यटक आ सके ।