Sunita William अंतरिक्ष में फंसी, वापस आने का कोई रास्ता नहीं

Sunita William और Butch Wilmore अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को 13 जून को धरती पर वापस लौटना था लेकिन13 दिन के बीतने के बाद भी sunita williams और butch wilmore अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं और उनके वहां फंसे रहने की वजह है स्टारलाइनर रॉकेट में लीकेज का होना ।

हिलियम गैस की लीकेज से हो रही दिक्कत

दरअसल जिस स्पेस स्टेशन में बैठकर Sunita और Butch को अंतरिक्ष भेजा गया है उस स्टारलाइनर में हिलियम गैस की लीकेज हो रही है । जिस वजह से Sunita और Butch वहां फंसे हुए हैं । बता दें कि Boeing के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट में 5 जून को Sunita और Butch अंतरिक्ष गए थे । इस स्पेसक्राफ्ट को धरती पर 13 जून को वापस लौटना था लेकिन सुनीता विलियम और बुच विल्मोर अब भी अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पृथ्वी के चक्कर लगा रहे हैं यानी कि वहां फंसे हुए हैं।

Boeing स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में हिलीयम लीक होने से काफी समस्या बनी हुई है और इसे सुलझाने के लिए नासा के इंजीनियर काफी मेहनत कर रहे हैं।

NASA ने दी सफाई

हालांकि इन समस्याओं को लेकर NASA ने दावा किया है कि Sunita और Butch स्पेस स्टेशन पर फंसे नहीं है, दोनों में इतनी काबियत है कि वह जब चाहे स्पेस स्टेशन से कैप्सूल को अनलॉक करके वापस धरती पर आ सकते हैं । नासा ने बताया कि उन्हें वहां इसलिए रोका गया है ताकि स्टारलाइनर के प्रोपल्शन सिस्टम डेटा की स्टडी की जा सके । ताकि वह सुरक्षित वापस आए । NASA स्टैंडर्ड मिशन मैनेजमेंट प्रोसेस को फॉलो कर रहा है।

पहले चरण में चल गया था पता

बताया यह भी जा रहा है कि स्पेस स्टेशन में जो दिक्कतें आई हैं उन सभी दिक्कतों का NASA और Boeing को यात्रा के पहले ही चरण में पता चल गया था फिर NASA और Boeing ने अपने इंजीनियर्स को इन समस्याओं को दूर करने का मौका दिया समस्याओं को ठीक करने में लगे हैं लेकिन तीन हफ्ते से ज्यादा बीत गए हैं और सुनीता और बुच स्पेस स्टेशन में फंसे हुए हैं जिनका वापस आने का कोई रास्ता नहीं दिख रहा है ।

Leave a Comment