Sunita Williams
Trending

Sunita Williams 15 दिनों से अंतरिक्ष में फंसी, NASA ने बताया कब लौटेंगी

Sunita Williams : नासा के दो अंतरिक्ष यात्री Sunita Williams और अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री Butch Wilmore अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं । NASA का Boeing के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट इन दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस लेकर पहुंचा था । ये स्पेसक्राफ्ट 15 दिनों से अंतरिक्ष में अटका हुआ है।

ऐसा होने के बाद सवाल यह किया जा रहा है कि क्या भारतीय मूल की अमेरिका अंतरिक्ष यात्री Sunita Williams धरती पर वापस लौट पाएंगी या नहीं । वही इसको लेकर नासा का कहना यह है कि जुलाई की शुरुआत में दोनों अंतरिक्ष यात्री विलियम्स और विलमोर की वापसी का लक्ष्य रखा जा सकता है।

दोनों अंतरिक्ष यात्री 5 जून को स्टारलाइनर के साथ प्रशिक्षण के लिए अंतरिक्ष स्टेशन तक गए थे । दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को 13 जून को धरती पर वापस लौटा था लेकिन कुछ तकनीकी खराबी के कारण ऐसा नहीं हो पाया और बीते 15 दिन से वह अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं।

वही इसको लेकर NASA लगातार बयान जारी कर रहा है । हाल ही में नासा ने यह भी कहा है कि दोनों अंतरिक्ष यात्री अधिक समय तक स्पेस में रहेंगे क्योंकि इंजीनियर Boeing कैप्सूल में हुई समस्याओं को सुलझाने की कोशिश में लगे हैं।

नासा के कमर्शियल करू प्रोग्राम के मैनेजर स्टीव स्विच ने बताया कि हमें अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने की कोई जल्दी नहीं है । स्टीव ने कहा कि NASA स्टारलाइनर के मिशन की अधिकतम अवधि को 45 दिनों से बढ़कर 90 दिन करने का विचार कर रहे ही है । इन सब बातों को जाने के बाद यही लग रहा है कि sunita williams और butch wilmore को अभी धरती पर लौटने में समय लगेगा ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *