Uttarakhand Stories

Swiggy IPO : पैसे कमाने है तो हो जाए तैयार, दिवाली के बाद आ रहा Swiggy का IPO

Swiggy IPO : भारतीय आईपीओ बाजार में Swiggy जैसी दिग्गज कंपनी का आईपीओ आने वाला है । फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy ने अपने आगामी आईपीओ के लिए 11,300 करोड रुपए के आईपीओ के लिए 371 – 390 रुपए प्रति शेयर की कीमत तय की है। प्राइस बैंड के अपर और पर कंपनी का मूल $11.3 बिलियन होगा जो लगभग $15 बिलियन के इनिशियल टारगेट वैल्यूएशन से काफी कम है।

Swiggy IPO Date

निवेशक लंबे समय से Swiggy के आईपीओ का इंतजार कर रहे थे । बता दे किं, कंपनी नवंबर महीने की शुरुआत में ही अपना आईपीओ लॉन्च करने वाली है । Swiggy IPO 6 नवंबर को ओपन होगा और इसमें निवेशकों को 8 नवंबर तक पैसे लगाने का मौका मिलेगा ।

Swiggy IPO listing

वहीं बंद होने के बाद BSE और NSE की लिस्टिंग 13 नवंबर को हो सकती है । डिलीवरी प्लेटफार्म Swiggy अपने आईपीओ के जरिए 11,300 करोड रुपए जुटाने की तैयारी में है । रिपोर्ट की माने तो कंपनी अपने इशू के जरिए 6800 करोड रुपए मूल्य के शेयरों की सेल के जरिए करेगी तो वही 4500 करोड रुपए के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे।

Swiggy IPO Price Band 

स्विग्गी ने अपने 11,300 करोड रुपए के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड भी तय कर दिया है जो की प्रति शेयर 371 और 390 रुपए हैं । इस आईपीओ के पास Swiggy इंडिया की वैल्यूएशन 11.2 अरब डालर तक पहुंच सकती है  । इससे पहले कंपनी ने आईपीओ के लिए  15 अरब डॉलर वैल्यूएशन आंकी थी । मौजूदा शेरहोल्डर ऑफर फॉर सेल के जरिए 17.5 करोड़ रूपये करो़ड़ शेयर बेचेंगे । इसमें 75% QIB हिस्सा 15% NII और 10% डिटेल इन्वेस्टर के लिए आरक्षित रखा गया है।

विश्लेष्कों का मानना है कि स्विग्गी अपने प्रचार और विज्ञापन खर्चों को काम करके निकट अवधि में EBITDA को सकारात्मक बनाने की आकांक्षा रखेगी ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *