पाकिस्तानी फिल्म The Legend of maula jatt का दुनिया भर में बजा डंका, अब भारत में होने का रही रिलीज

The Legend of maula jatt : पाकिस्तानी फिल्म The Legend of maula jatt को लेकर चर्चा तेज है । चर्चा इसलिए भी क्योंकि यह फिल्म लंबे इंतजार के बाद भारत में रिलीज होने जा रही है। पाकिस्तानी एक्टर Fawad Khan और एक्ट्रेस mahira khan की फिल्म पाकिस्तान सहित 25 देशों में अपना कमाल दिखा चुकी है लेकिन अब यह फिल्म भारत में रिलीज होने जा रही है।

2 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म 

भारतीय दर्शक लंबे समय बाद किसी पाकिस्तानी फिल्म को बड़े पर्दे पर देख पाएंगे । फवाद खान और माहिरा खान की फिल्म The Legend of maula jatt 2 अक्टूबर को भारतीय सिनेमा घरों में रिलीज होगी । एक्शन ट्रेलर से भरपूर यह फिल्म पाकिस्तान में 2022 में रिलीज हुई थी । लेकिन भारत में इसे रिलीज नहीं किया गया था, लेकिन अब फिल्म के निर्माता ने भारत में इसकी रिलीज की तारीख की घोषणा करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर जारी किया है और बताया है कि यह फिल्म भारतीय सिनेमा में 2 अक्टूबर को रिलीज होगी ।

माहिरा खान ने शेयर की पोस्ट 

बिलाल लशारी द्वारा निर्देशित फिल्म में हम्ज़ा अली अब्बासी, हुमैंमा मलिक और साइमा बलूच जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं । बता दें कि इस फिल्म की रिलीज को लेकर माहिरा खान ने भी अपनी खुशी जाहिर की है।  माहिरा खान ने अपने इंस्टाग्राम पर The Legend of maula jatt का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि चलो चलते हैं , वहीं फवाद खान ने बिना किसी कैप्शन के पोस्ट को फिर से पोस्ट किया।

बिलाल लग्जरी ने भी अपने इंस्टाग्राम टाइमलाइन पर अपडेट शेयर किया उन्होंने लिखा भारत में पंजाब में बुधवार 2 अक्टूबर को फिल्म  रिलीज हो रही है । 2 साल हो गए हैं और अभी पाकिस्तान में वीकेंड पर हाउसफुल है । अब मैं भारत में हमारे पंजाबी दर्शकों को इस प्यार के जादू का अनुभव करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।

URI हमले के बाद लगा था प्रतिबंध 

आपको बता दे 2016 में हुए उरी हमले के बाद से ही भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर प्रतिबंध लगा कर दिया गया था । हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका को साल 2023 के नवंबर में खारिज कर दिया था । जिसमें पाकिस्तानी हस्तियों के भारत आने या काम करने पर रोक लगाने की मांग की गई थी । बता दें, कि  फवाद खान ने भारत में ए दिल है मुश्किल, खूबसूरत और कपूर एंड संस जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है । वही माहिरा खान ने शाहरुख खान के साथ फिल्म रईस में काम किया था ।

Leave a Comment