TAAAZA TIMES

Train Accident : यूपी के गोंडा में बड़ा रेल हादसा, पटरी से उतरे 12 डिब्बे

Train Accident :

Train Accident : यूपी के गोंडा से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है । बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही 15904 एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए ।इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है । जबकि कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं।

घायलों को किया जा रहा रेस्क्यू

जानकारी मिल रही है की ट्रेन के 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतरे , इनमें से पांच डिब्बे पलट गए हैं । ट्रैन एक डिब्बे को दूर जाकर पलटा । वहीं रेल अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और लोगों को वहां से रेस्क्यू किया जा रहा है। घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया जा रहा है ।

यहां हुआ हादसा

हादसा गोंडा गोरखपुर रेल मार्ग पर मोतीगंज के पिकौरा गांव के पास हुआ है । जहां चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की पांच बोगिया पलट गई । हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं । रेलवे और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच चुकी है ।

सीएम योगी ने लिया हादसे का संज्ञान

वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोंडा में ट्रेन हादसे का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचने पर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं । सीएम ने अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंच कर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं । वहीं हादसे का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है ।

Exit mobile version