Tripti Dimri Net worth : कितनी अमीर है त्रिप्ति डिमरी, एक इंस्टा पोस्ट के लिए लेती है इतना पैसा
बॉलीवुड एक्ट्रैस Tripti Dimri इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है, वजह है इवेंट के पैसे लेकर उस इवेंट में शामिल न होना । दरअसल हाल ही में यह खबर आई थी कि Tripti Dimri को जयपुर के एक इवेंट में हिस्सा लेना था, इसकी उन्होंने फीस भी ले ली थी । लेकिन फीस लेने के बाद वह इवेंट में नहीं पहुंची । जिसके बाद इवेंट से जुड़ी महिलाओं ने त्रिप्ति का मुंह काला करने की बात कही और उनके पोस्टर पर भी कालिख पोती ।
खैर आज हम अपने इस लेख में आपको यह बताने जा रहे हैं कि बॉलीवुड की एक्ट्रेस कितनी अमीर है उनके पास कुल कितनी संपत्ति है उनका कर कलेक्शन कैसा है।
संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल से रातों-रात स्टार बनी एक्ट्रेस Tripti Dimri को आज कौन नहीं जानता, फिल्म एनिमल में रणबीर के साथ उनकी केमिस्ट्री को पसंद किया गया था । Tripti को लोग खूब पसंद करते हैं । एनिमल के बाद वह बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस बन गई और उन्हें हाई प्रोफाइल प्रोजेक्ट में काम करने का मौका मिला ।
बॉलीवुड में उनकी जर्नी की बात करें तो उनकी पहली फिल्म लैला मजनू (2018) थी इसके बाद उन्होंने बुलबुल (2020 ) में काम किया और साल 2022 में काला फिल्म में काम किया ।
नेटवर्क की बात करें तो Tripti Dimri Net worth की कुल संपत्ति 20 से 30 करोड रुपए है, जो मुख्य रूप से फिल्मों में काम करने और सोशल मीडिया पोस्ट से अर्जित होती है । वह प्रति फिल्म के लिए 40 50 लाख रुपए चार्ज करती है जबकि अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए Tripti 60 से 90 हजार रुपए चार्ज करती है ।
बता दें कि तृप्ति ने हाल ही में मुंबई के सबसे खास इलाके में 14 करोड़ का आलीशान घर खरीदा है यह प्रॉपर्टी शाहरुख खान और सलमान खान के घर के पास है ।
कार कलेक्शन की बात करें तो Tripti के पास 1.36 करोड रुपए की पॉर्श कैयनहै जिसे उन्होंने ओलिव ग्रीन शेड में कस्टमाइज्ड कराया है । इसके अलावा उनके पास रेनॉल्ट डस्टर भी है ।