Urmila matonkar : बॉलीवुड एक्ट्रेस Urmila matonkar इस वक्त चर्चा में बनी हुई है वजह है उनके तलाक की खबरें । दरअसल खबरें ऐसी आ रही है कि उर्मिला शादी के 8 साल बाद पति mohsin akhtar mir से तलाक ले रही है . उन्होंने कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दाखिल कर दी है । बता दें कि यह कपल हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहा था लेकिन अब अचानक से कपल के तलाक लेने की खबरों ने बॉलीवुड की दुनिया में सनसनी मचा दी है।
तलाक की खबरों के बीच हुई लव लाइफ की चर्चा
Urmila की तलाक की खबरों के बाद उनके लव लाइफ की चर्चा होने लगी है। लोग उनकी लव लाइफ को लेकर कई तरह की बातें करने लगे हैं । कहा तो यह भी जा रहा है की शादी रचाने से पहले Urmila matonkar का नाम बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा के साथ जुड़ा था । कहा जाता है कि रामगोपाल वर्मा से हुई नजदीकियों के दौरान उर्मिला ने जिंदगी में कई बड़ी गलतियां की , इन गलतियों को Urmila की जिंदगी और उनके करियर की सबसे बड़ी गलती माना जाता है।
रातों रात स्टार बन गई थी उर्मिला
Urmila matonkar बॉलीवुड की जानी-मानी हीरोइन रही है । उन्होंने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया । बॉलीवुड में कदम रखने वाली उर्मिला को उनकी खूबसूरती के लिए जाना जाने लगा था । लेकिन उन्हें फिल्मी दुनिया में अपनी असली पहचान फिल्म रंगीला से मिली थी । रंगीला के बाद उर्मिला रातों-रात स्टार बन गई थी ।
इस फिल्म को मशहूर डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने डायरेक्ट किया था, फिल्म इतनी सुपरहिट हुई थी कि इस फिल्म के बाद उर्मिला के पास एक के बाद एक फिल्में आने लगी थी । कहते हैं कि फिल्म की शूटिंग के दौरान और उर्मिला रामगोपाल वर्मा को दिल दे बैठी थी । उन्हें रामगोपाल वर्मा से इस कदर मोहब्बत हो गई थी की उर्मिला को उनके सिवा कोई दिखता नहीं था ।
प्यार में डूबी उर्मिला ने की सबसे बड़ी भूल
रामगोपाल वर्मा भी उर्मिला को अपनी सारी फिल्मों में कास्ट करते थे । दोनों ने लगभग 13 फिल्मों में काम किया । कहते हैं कि रामगोपाल वर्मा के प्यार में डूबी उर्मिला सिर्फ राम गोपाल वर्मा द्वारा डारेक्ट की गई फिल्मों में ही काम किया करती थी । यही उर्मिला की जिंदगी की सबसे बड़ी भूल थी , उर्मिला की इस बड़ी गलती ने उनका पूरा करियर चौपट कर दिया था , इसके बाद उर्मिला को बॉलीवुड में काम मिलना बंद हो गया था । बताते है कि उर्मिला के इस फैसले से बॉलीवुड के दूसरे डायरेक्टर्स नाराज हो गए थे फिर एक समय ऐसा आया कि जब रामगोपाल वर्मा ने भी उर्मिला को अपनी फिल्मों में काम देना बंद कर दिया था।