अमेरिका के उपराष्ट्रपति बनेंगे भारत के दामाद जेडी वेंस, पत्नी उखा चिलुकुरी चुनावी प्रचार में जुटी
Us President election 2024 : अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार चुना गया है वही उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की बात करें तो ओहायो से रिपब्लिकन अमेरिकी जेडी वेंस को चुना गया है । डोनाल्ड ट्रंप ने ओहायो के सीनेटर से जेडी वेंस को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया ।
डोनाल्ड ट्रंप का जताया आभार
इसके लिए जेडी वेंस ने डोनाल्ड ट्रंप का आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि ट्रंप के साथ चुनाव लड़ना सम्मान की बात है । जेडी वेंस ने कहा कि ट्रंप ने इसे एक बार पूरा किया है वह फिर से ऐसा करेंगे । एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए जेडी वेंस ने कहा कि मैं अभिभूत हूं ! राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ चलना कितना सम्मान की बात है । उन्होंने एक बार शांति और समृद्धि प्रदान की और आपकी मदद से है इसे फिर से करेंगे।
कौन है जेडी वेंस
जेडी वेंस पूर्व वेंचर कैपिटलिस्ट और एक लेखक है । लेकिन वह राजनीति में नए हैं साल 2022 में वह जेडी वेंस सीनेट के लिए चुने गए थे । जिसमें उन्होंने काफी हद तक ट्रंप का समर्थन किया था । एक अहम बात यह भी है कि जेडी वेंस हमेशा ट्रप के समर्थन नहीं थे वह ट्रंप के आलोचक भी रहे हैं । उन्होंने एक बार ट्रंप को अमेरिका का हिटलर बताया था और यह भी कहा था कि वह कभी ट्रप के लिए काम नहीं करेंगे । लेकिन ट्रंप पर हत्या के प्रयास के बाद उन्होंने इसके लिए राष्ट्रपति जो बाइडन को जिम्मेदार ठहराया।
भारत से जेडी वेंस का खास कनेक्शन
इसके अलावा जेडी वेंस का भारत से भी खास कनेक्शन है । दरअसल जेडी वेंस की पत्नी भारतीय अमेरिका है । जेडी वेंस की शादी भारतीय मूल की उषा चिलुकुरी वेंस की शादी हुई है ।
कौन है उषा चिलकुरी
उषा कैलिफोर्निया में पली बड़ी भारतीय प्रवासियों की बेटी है । जेडी और उषा की मुलाकात कॉलेज में पढ़ाई के दौरान हुई थी और 2014 में दोनों ने शादी रचा ली । इस शादी से उनके तीन बच्चे हैं । जहां जेडी वेंस राजनीति में अपना नाम बना रहे हैं तो वही उषा एक राष्ट्रीय फर्म में मुकदमेबाज है । उन्होंने हिस्ट्री का अध्ययन किया है और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से पोस्टग्रेजुएट की डिग्री हासिल की है ।उषा ने बतौर वकील और जुडिशल क्लर्क के रूप में कार्य किया है । हालांकि अब वह काम का छोड़कर अपने पति की चुनावी प्रचार अभियान में जुट गई है ।