Yogi adityanath : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से करने की धमकी दी गई है । इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक महिला की पहचान 24 वर्षीय फातिमा खान के रूप में हुई है और वह मुंबई की रहने वाली है । मुंबई उल्हासनगर की रहने वाली है फातिमा के पिता एक फर्नीचर के कारोबारी है । आरोपी महिला ने बीएससी इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी से बीएससी किया है।
व्हाट्सएप पर भेजा धमकी भरा संदेश
पुलिस का कहना है कि फातिमा पढ़ी लिखी है लेकिन उसकी दिमाग की हालत ठीक नहीं है । हालांकि इस मामले की जांच की जा रही है। बता दें, कि मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप पर अननोन नंबर से एक संदेश आया था । इसमें कहा गया था कि अगर आदित्यनाथ 10 दिन के अंदर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देते तो बाबा सिद्दीकी जैसा उनका हाल होगा ।
महाराष्ट्र चुनाव में प्रचार करेंगे सीएम योगी
पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि नंबर किसी फातिमा खान का है । मुंबई एंटी टेररिज्म स्क्वाड ने पुलिस के साथ मिलकर ऑपरेशन चलाया और महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है । इस मामले में जांच जारी है । बता दें कि महाराष्ट्र में चुनाव होने वाले हैं । 20 नवंबर को महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सीएम योगी भी प्रचार करने पहुंचेंगे ।
कई बार मिल चुकी धमकी
इस साल सीएम योगी को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है । बीते दिनों किसी ने डायल 112 पर फोन कर सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी थी । इतना ही नहीं फेसबुक ट्विटर पर भी सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी गई थी । यूपी पुलिस में इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था ।