Yuzvendra Chahal : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना सुपर 8 मैच खेलने के लिए टीम इंडिया सेंट लूसिया पहुंच चुकी है । आज यानि सोमवार को ग्रॉस आईलेट में ऑस्ट्रेलिया और इंडिया Ind vs Aus के बीच ये मुकाबला खेला जाएगा । खास बात यह है कि इस मैच से पहले बीसीसीआई ने सोशल मीडिया हैंडल X पर एक वीडियो शेयर किया है ।
वीडियो में चहल की मौज मस्ती
#TeamIndia have arrived in St. Lucia! 🛬
Today they take on Australia in the their last Super 8 match 💪#T20WorldCup | #INDvAUS pic.twitter.com/mhwABUIEkD
— BCCI (@BCCI) June 24, 2024
यह वीडियो इसलिए खास है क्योंकि इस वीडियो में टीम इंडिया के सीनियर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल मौज मस्ती करते नजर आ रही है । जी हां वीडियो में देखा जा सकता है कि चहल यहां टीम बस में कंडक्टर की भूमिका निभा रहे हैं और बस में बैठकर ग्राउंड ग्राउंड आवाज लगाकर सवारियों को बिठाने की कोशिश कर रहे हैं।
वीडियो में युजवेंद्र चहल के अलावा टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों की झलक भी देखने को मिल रही है । वीडियो में खिलाड़ी सेंट लूसिया का सफर करते भी नजर आ रहे हैं । वीडियो में संजू सैमसन टीम इंडिया के कैमरामैन के साथ जहां मौज मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं तो वहीं जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, सूर्यकुमार यादव मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत समेत अन्य खिलाड़ी चिल करते हुए नजर आ रहे हैं।
बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और युजवेंद्र चहल की इस मौज-मस्ती पर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। दरअसल टीम इंडिया के लेग स्पिन चहल को इस बार अभी तक टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी उनसे पहले उनके जोड़ीदार कुलदीप यादव को भी ग्रुप मैचों में प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली थी वहीं चहल अब भी टूर्नामेंट में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।