Zika Virus Symptoms
Uttarakhand Stories

Zika Virus के दो मामले मिलने से पूणे में हड़कंप, ये हैं Symptoms

Zika Virus : महाराष्ट्र के पुणे में Zika Virus के दो मामले रिपोर्ट किए गए हैं, जिसके पास स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है । बता दें पुणे में डॉक्टर और उनकी बेटी इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं । जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है और जिका वायरस को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

महाराष्ट्र के पुणे शहर में 46 वर्षीय डॉक्टर और उनकी बेटी वायरस से संक्रमित मिले हैं । Zika Virus के मामलों को लेकर अधिकारियों का कहना है कि डॉक्टर उनकी बेटी का स्वास्थ्य स्थिर है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले डॉक्टर को बुखार आया था और उनके शरीर पर लाल चकत्ते नजर आए थे इसके बाद उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनके ब्लड की जांच की गई । वहीं पुणे में नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी को उनके ब्लड के सैंपल भेजे गए । ब्लड रिपोर्ट आई तो पता चला कि डॉक्टर जीका वायरस से संक्रमित है।

जिका वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उनकी फैमिली के पांच सदस्यों के ब्लड की भी जांच की गई जिसमें उनकी 15 साल की बेटी जीका वायरस से संक्रमित पाई गई। फिलहाल अस्पताल में डॉक्टर और उनकी बेटी का इलाज चल रहा है जहां दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

Zika Virus Symptoms

Zika Virus Symptoms की बात करें तो इसके लक्षण बेहद आम है । इसमें हल्का बुखार आना शरीर में लाल चकते पड़ना, मांसपेशियों जोड़ों में दर्द और सर में दर्द जैसे लक्ष्ण शामिल है ।

Zika Virus Precautions

जीका वायरस संक्रमित ऐडीज मच्छर के काटने से फैलता है जिसे डेंगू और चिकनगुनिया जैसे संक्रमण फैलने के लिए भी जाना जाता है अब इससे बचने के लिए आपको क्या एहतियात बरतना जुरुरी है ये भी आप जान लिजिए । एक्सपर्ट्स के मुताबिक Zika से संक्रमित होने के बाद पर्याप्त मात्रा में आराम और लगातार पानी पीते रहना बहुत जरूरी है ।

पर्याप्त पानी पीने से शरीर हाइड्रेटेड रहता है और आराम करने से शरीर को ऊर्जा मिलती है । इसके अलावा आपको मच्छरों से बचना बहुत जरूरी है क्योंकि जीका वायरस मच्छरों से फैलता है, इसलिए घर में मच्छर स्प्रे को छिड़कना बेहद सहायक हो सकता है । इस वायरस से सबसे ज्यादा गर्भवती महिलाओं को बचना जरूरी है Zika Virus की चपेट में सबसे ज्यादा वही आते हैं इसलिए गर्भवती महिलाओं को विशेष कर अपना ध्यान रखना चाहिए।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *