Ambey laboratories का आईपीओ आज यानी 4 जुलाई को खुल गया है । Ambey laboratories ने आईपीओ के जरिए 44.68 करोड़ रू जुटाने का लक्ष्य रखा है । आज कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है ।
ताजा आंकड़ों की बात करें तो अभी तक इसे 6.77 परसेंट सब्सक्रिप्शन मिल गया है रिटेल में 10.8 जबकि नॉन इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टमेंट में 6.27 जबकि QIB में कंपनी का IPO जीरो पर चल रहा है । वही ग्रे मार्केट की बात की जाए तो इसके शेयर ₹30 प्रीमियम पर चल रहे हैं।
बीते सोमवार को Ambey laboratories की ओर से कहा गया था कि कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 65 से 68 रुपए प्रति शेयर तय किया है । बयान में यह कहा गया था कि आईपीओ इश्यू 8 जुलाई को बंद होगा कंपनी के शेयर NSE और SME इमर्ज पर लिस्ट होंगे।
Ambey laboratories के GMP की बात की जाएं तो आईपीओ वॉच के अनुसार Ambey laboratories का जीएमपी इस समय ₹30 है । हालांकि कुछ दिनों पहले यह रु 22 पर था । इस हिसाब से अगर देखा जाए तो आईपीओ में शेयरों का फाइनल प्राइस 68 रुपए पर भी फिक्स होता है, तो मौजूदा जीएमपी के आधार पर निवेशकों को आईपीओ लिस्टिंग होने पर करीब 44 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है । जो की एक अच्छा रिटर्न माना जाएगा । मगर यह जीएमपी आईपीओ की लिस्टिंग होने तक घट या बढ़ सकता है।
जैसा कि हमने कहा कि Ambey laboratories आईपीओ के जरिए 44.68 करोड रुपए तक पैसे जुटाने की उम्मीद कर रहा है । आईपीओ में 42.55 करोड़ तक के 62.5 लाख नए इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे। कहा यह भी जा रहा है कि आईपीओ से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल कंपनी कारोबार की वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी । जबकि बाकी पैसे का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।