Uncategorized

हल्द्वानी के गौलापार में 38वें नेशनल गेम्स का समापन समारोह, संबोधन में सीएम धामी ने कही कई अहम बातें

हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम गौलापार में 38वें नेशनल गेम्स का समापन समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शीर्ष तीन स्थान प्राप्त करने वाले सर्विसेज, महाराष्ट्र और हरियाणा को सम्मानित किया. साथ ही नेशनल गेम्स के सफल आयोजन को लेकर सीएम धामी की पीठ थपथपाई. वहीं, सीएम धामी ने अपने संबोधन में नेशनल गेम्स को उत्तराखंड के लिए नई उम्मीदों और संभावनाओं की एक नई शुरुआत बताई.

सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा कि 38वें नेशनल गेम्स के शुभारंभ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद मिला था. आज इन खेलों के समापन मौके पर गृह मंत्री अमित शाह का सानिध्य मिला. राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर उत्तराखंड में पहली बार नेशनल गेम्स का आयोजन हुआ है.

खेलों के इस महा समागम में देशभर से 16 हजार से ज्यादा एथलीट्स ने 35 खेल विधाओं में प्रतिभाग किया. जिन्होंने 448 गोल्ड, 448 सिल्वर और 594 ब्रॉन्ज मेडल जीते. कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अनेक रिकॉर्ड स्थापित किए. भविष्य में भारत का प्रतिनिधित्व करने की क्षमता रखने वाले कई चैंपियन भी उभर कर सामने आए हैं.

इन खेलों में जहां उत्तराखंड ने पहली बार योग और मलखंभ जैसे अपने पारंपरिक खेलों को शामिल करने का काम किया तो वहीं रात में रिवर राफ्टिंग की प्रतियोगिता का आयोजन कर विश्व रिकॉर्ड भी बनाया है. सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में नेशनल गेम्स को ग्रीन गेम्स की थीम पर आयोजित किया गया.

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *