Indri Whisky : दोस्तों क्या आप जानते हैं कि दुनिया की Best Whisky कौन सी है। ऐसी Whisky जिसने 3 साल में 14 पुरस्कार जीते है । खास बात यह है कि दुनिया की यह बेस्ट व्हिस्की भारत में बनाई जाती है । भारत में बनी इस व्हिस्की ने दुनिया भर में अपना परचम लहराया है और बेस्ट व्हिस्की का अवार्ड अपने नाम किया है ।हम बात कर रहे हैं Indri Whisky की जो कि हरियाणा का घरेलू सिंगल माल्ट ब्रांड है । इंद्री दुनिया की बेहतरीन व्हिस्कियों से एक है जिसे साल दर साल पुरस्कारों से नवादा गया है।
Indri Whisky किमत
अब इसकी कीमत की बात की जाए तो यह राज्य के आधार पर 3000 से 5400 तक है हरियाणा मुंबई दिल्ली में यह सबसे सस्ती मिलती है । दिल्ली में इस व्हिस्की की कीमत ₹3700 है हरियाणा में 3000 जबकि मुंबई में इसका दाम ₹5400 है।
Indri Whisky को मिले कई पुरस्कार
इंद्री ने अमेरिका के प्रसिद्ध एल्को – बेव प्लेटफॉर्म, वाइनपेयर की ओर से दिए जाने वाला बेस्ट न्यू वर्ल्ड व्हिस्की का पुरस्कार अपने नाम किया है । इतना ही नहीं Indri के दिवाली कलेक्टर एडिशन को 2023 में दुनिया की सबसे बड़ी व्हिस्की प्रतियोगिताओं में से एक में डबल गोल्ड अवार्ड भी मिला था । खास बात यह है कि इस प्रतियोगिता में 100 से ज्यादा व्हिस्की ब्रांड पार्टिसिपेट करते हैं और इन 100 ब्रांड को पीछे छोड़ भारतीय ब्रांड इंद्री ने ये पुरस्कार अपने नाम किया था ।
3 साल में बनी लोगों की पसन्द
भारतीय ब्रांड Indri Whisky को साल 2021 में लॉन्च किया गया था । इसके बाद से ही Indri लगातार लोगों के बीच लोकप्रिय होती रही है । इसे लॉन्च हुए महज 3 साल ही ही हुए है लेकिन इन तीन सालों में इस व्हिस्की ने 14 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम किए है जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
18 देशों में उपलव्ध है Indri
दुनिया की टॉप मोस्ट व्हिस्की में शुमार भारत की Indri Whisky भारत के 19 राज्य और दुनिया के 18 देशों में उपलब्ध है। अपनी 3 साल की लांचिंग के बाद भारत कि ये व्हिस्की दुनिया भर में शानदार ढंग से उभर रही है दुनिया भर के कंज्यूमर्स भारतीय ब्रांड Indri को पसंद कर रहे हैं विदेश में इस ब्रांड की मांग काफी ज्यादा बढ़ रही है ।