mamata banerjee : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री mamata banerjee का हाल ही में ऐसा बयान सामने आया है, जिससे सियासी गलियारों में हलचल मच गई । हाल ही में दिए गए अपने बयान में ममता बनर्जी ने कहा कि वह लोगों की खातिर सीएम पद से इस्तीफा देने को तैयार है । उन्होंने कहा कि वह भी आरजी कर अस्पताल की उस डॉक्टर के लिए न्याय चाहती है जिसकी हत्या कर दी गई।
ममता ने मांगी लोगों के माफी
ममता ने कहा कि मैं बंगाल के लोगों से माफी मांगती हूं जिन्हें उम्मीद थी कि आज आरजी कर गतिरोध खत्म हो जाएगा , वे जूनियर डॉक्टर आए लेकिन बैठक में शामिल नहीं हुए । मैं उनसे काम पर वापस लौटने का अनुरोध करती हूं । मैं लोगों की खातिर इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं । क्योंकि पिछले तीन दिनों में मेरे सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद चिकित्सकों ने बातचीत करने से इनकार कर दिया।
बोली मैं कुर्सी छोड़ने को तैयार हूं
ममता बनर्जी ने कहा कि जब मामला विचाराधीन हो तो हम इस तरह मामले के बाद एक विवरण पर चर्चा नहीं कर सकते । इसलिए हमारे पास कार्रवाई को रिकॉर्ड करने की सुविधा थी। मैंने तय किया था कि हम मृतक पीड़िता और सीताराम येचुरी की याद में एक प्रस्ताव पारित करेंगे । जो आज हमें छोड़कर चले गए । हम भी न्याय चाहते हैं लेकिन मामला अब हमारे पास नहीं है बल्कि सीबीआई के पास है । हम लाइव टेलीकास्ट के बारे में भी खुले दिमाग से सोचते है लेकिन मामला विचाराधीन होने के कारण कुछ कानूनी बाध्यताएं हैं । उन्होंने कहा कि मैं आम लोगों के लिए न्याय की खातिर कुर्सी छोड़ने को भी तैयार हूं । लेकिन उन्हें न्याय नहीं चाहिए उन्हें सिर्फ कुर्सी चाहिए । मुझे कुर्सी नहीं चाहिए बल्कि पीड़िता के लिए न्याय चाहिए ।
ममता ने क्यों दिया ऐसा बयान
बता दें कि ममता के इस बयान के बाद सियासत तेज हो चली है । सवाल यह भी उठने लगा कि आखिर ममता बनर्जी ने ये बयान क्यों दिया। गौर हो की ममता के इस बयान के पीछे पार्टी में आपसी मतभेद की बातें सामने आ रही है । बताया जा रहा है कि पार्टी में आपसी मतभेज शुरू हो चुके हैं । वहीं राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने भी इस्तीफा दिया है । वहीं अभिषेक बनर्जी से भी मतभेद पनप रहे है ।
ममता पर पार्टी के भीतर से अंदरूनी दबाव बन रहा है शायद इसी वजह से ममता ने अपने इस्तीफा की पेशकश की है । बताया ये जा रहा है कि इस्तीफा की बात के पीछे इन सारी बातों के अलावा एक वजह और भी है और वह है लोगों पर इमोशनल दवाब बनाना जो सिर्फ ममता बनर्जी ही कर सकती हैं । शायद इसलिए ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐसा बयान दिया है ताकि राज्य में स्थिति ठीक हो सके।