Uncategorized

शीतकालीन यात्रा में उत्तराखंड आयेंगे पीएम मोदी !

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने और 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के दौरान राज्य के विकास और पर्यटन को नई दिशा देने की वकालत की। पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड उनका दूसरा घर है और वह सर्दियों में यहां की शीतकालीन यात्रा का हिस्सा बनने की इच्छा रखते हैं। उन्होंने युवाओं और खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वे सर्दियों में उत्तराखंड जरूर आएं और यहां की साहसिक गतिविधियों का आनंद लें।

नेशनल गेम्स के शुभारंभ के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने शीतकालीन यात्रा की ब्रांडिंग करते हुए इसे उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, उत्तराखंड में शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देकर इसे एक स्थायी पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित किया जा सकता है। यह यात्रा न केवल राज्य की अर्थव्यवस्था को सशक्त करेगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देगी। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में आदि कैलाश यात्रा का भी उल्लेख किया।

12 अक्टूबर 2024 को पीएम मोदी ने पिथौरागढ़ के पार्वती कुंड में पूजा-अर्चना की थी। इस यात्रा के बाद आदि कैलाश यात्रा को देशभर में नई पहचान मिली और तीर्थयात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई। संभावना जताई जा रही है कि फरवरी माह में शीतकालीन यात्रा के लिए प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर उत्तराखंड आ सकते हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *