Uttarakhand

UK Breaking : उत्तराखंड के हर गांव तक पहुंचे विकास….जमीनी हकीकत को परखने के लिए सीएम धामी खुद करेंगे जिलों में प्रवास : DG बंशीधर तिवारी

सार : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के गांव में हो रहे विकास की जमीनी हकीकत परखने और जनता की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए गढ़वाल कुमाऊं के जिलों का भ्रमण करेंगे । इस बात की जानकारी खुद सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने जानकारी दी।

सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विकास की जमीनी हकीकत परखने और जनता की क्या क्या समस्या है कैसे इनका निस्तारण किया जाए इसके लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी गढ़वाल कुमाऊं के जिलों का भ्रमण करेंगे।  उन्होंने बताया कि प्रदेश के कई जिलों में मुख्यमंत्री प्रवास करेंगे जहां वे सारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे वहीं जिस तरीके से सरकार की नीतियों को रोजगार , कृषि बागवानी सौर ऊर्जा की दृष्टि से 30 से ज्यादा नीतियों को बदला है ,उन नीतियों का क्या क्रियान्वयन धरातल पर हो रहा है इस को लेकर भी मुख्यमंत्री मॉनिटरिंग करेंगे। उन्होंने बताया कि अलग अलग जिलों में स्थानीय लोगों से मिलकर मुख्यमंत्री विकास कार्यों की समीक्षा भी करने जा रहे हैं ताकि अगर कोई समस्या ही तो धरातल पर उसका उपाय किया जा सके।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *