सार : राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रदेश सरकार सीधी भर्तियों में आरक्षण का लाभ देने जा रही है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अन्य खिलाड़ियों की भांति ही आरक्षण का लाभ देने की घोषणा की है।
रविवार को युवा कल्याण निदेशालय में खेल महाकुंभ – 2024 की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उक्त घोषणाएं की हैं। उन्होंने इस अवसर पर डेफ ओलंपिक में स्कीइंग प्रतिभाग करने वाली खिलाड़ी अमीषा चौहान को 50 लाख की प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया। एथलेटिक्स में 27वीं नेशनल फेडरेशन में स्वर्ण पदक जीतने वाली सोनिया को 02 लाख और 22वें नेशनल फेडरेशन जूनियर में राहुल सरनालिया को स्वर्ण पदक जीतने पर 01 लाख रुपए का प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया।
हमारी सरकार राज्य की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उनके सर्वांगीण विकास के प्रति पूरी तरह समर्पित है। कल राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ हो चुका है, जिसमें प्रदेश भर के युवाओं को अपना खेल कौशल दिखाने का सुअवसर प्राप्त होगा।
हमारी सरकार राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में पदक विजेता खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में 4% आरक्षण प्रदान करेगी। जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी स्पोर्ट्स किट उपलब्ध कराई जाएगी। राज्य के युवाओं के विकास और खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए हम पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं।
खलंगा मेला हमारे पूर्वजों की वीरता को स्मरण करने का पावन अवसर है। खलंगा की गाथा अप्रतिम साहस एवं हमारे गौरवशाली विरासत का सशक्त प्रतीक है। अपनी इन पावन धरोहरों एवं मेलों को सहेजने के लिए भी हमारी सरकार कार्य कर रही है।