तीन दिवसीय 38वें राष्ट्रीय वाटर स्पोर्ट्स का आज नई टिहरी में समापन हो गया, सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और विजेता टीमों को मैडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पिछले तीन सालों से लगातार वॉटर स्पोर्ट्स का आयोजन किया जा रहा है, आने वाले समय मे इस तरह के आयोजन को और अधिक बढ़ावा दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि टिहरी जनपद लगातार विकास के नए आयामों को छू रहा है, इसलिए मुख्यमंत्री ने सड़क, वाटर पम्पिंग और खेल मैदान को घोषणा की, कि आने वाले समय में विकास के मामले में ये योजनाए मील का पत्थर साबित होगी।वही मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 38 वे राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी उत्तराखंड को मिली है ये उत्तराखंड के लिए अवसर है यहाँ के खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए और निश्चित तौर पर खेल विश्विद्यालय की स्थापना होगी। आपको बता दें कि उत्तराखंड के टिहरी लेक में तीन दिवसीय राष्ट्रीय वॉटर स्पोर्ट्स कप का आयोजन किया गया था, जिसमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा , चंडीगढ़ ,पंजाब, हिमाचल उड़ीसा, मणिपुर, उत्तराखंड सहित कई राज्यों के खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया। इस दौरान राजीव कुमार विश्नोई महाप्रबंधक टीएचडीसी ने कहा कि आने वाले समय मे हम इन खेलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करेंगे।