Mahindra Thar Roxx : भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महिंद्रा मोटर अपना नया मॉडल लॉन्च करने जा रही है । जी हां देश की प्रमुख स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल निर्माता कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने लंबे इंतजार के बाद अपनी नई महिंद्रा थार रॉक्स को लॉन्च कर दिया है । खास बात यह है की महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने अपनी 5 डोर वाली थार रॉक्स को महज 12.99 लख रुपए की कीमत पर लॉन्च किया है । बता दें कि कंपनी ने केवल अंतिम लेवल वेरिएंट की ही कीमतों का ऐलान किया है । वहीं डीजल मैनुअल वर्जन की कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरु होती है ।
बता दें कि एंट्री लेवल वेरिएंटस की कीमतों का ही ऐलान किया गया है । जबकि बाकी की वेरिएंट्स की कीमतों का खुलासा अब से कुछ देर में किया जाएगा की Thar Roxx के फीचर्स की बात की जाए तो यह बेहद शानदार है ।
Thar Roxx Features
थ्री डोर थार की तुलना में थार रॉक्स में बिल्कुल नए डिजाइन का फ्रंट ग्रिल दिया गया है जो 6 डबल स्टैक्ड स्टॉट के साथ आता है । जबकि थर्ड थ्री डोर में 7 स्टॉल दिए गए हैं हैंडलैम्पस राउंडशिप डिजाइन बरकरार है । वहीं फ्रंट बंपर में कुछ अनोखे डिजाइन एलिमेंट्स शामिल किए गए हैं साथ ही सेंटर में इंटीग्रेटेड फॉग लैंप हाउसिंग और ब्रश अल्युमिनियम बिट्स दिए गए हैं।
Thar Roxx के बेस वेरिएंट में कंपनी ने 2.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन दिया है जो 162hp की पावर और 330Nm का टॉर्क जनरेट करता है । पेट्रोल इंजन को मैन्युअल गियर बॉक्स से जोड़ा गया है । वहीं डीजल ऑप्शन में कंपनी ने 2.2 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन दिया है। जो 152hp की पावर और 330Nm का टॉर्क जनरेट करता है । इसे भी मैन्युअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है ।