उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका में दिल और फेफड़ों से जुड़ी बीमारियों के कारण निधन हो गया। वे काफी समय से अस्वस्थ थे, इसी वजह से उन्होंने अपने कई संगीत कार्यक्रम भी रद्द कर दिए थे। उनके परिवार ने पुष्टि की कि वे इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस नामक गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। वहीं ये खबर मिलने के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई ।
वहीं उस्ताद ज़ाकिर हुसैन के निधन पर उत्तराखंड के कृषि मंत्री मंत्री गणेश जोशी ने दुख जताया । मंत्री गणेश जोशी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि विश्व प्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। उनका जाना संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति व उनके परिजनों व प्रशंसकों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।