सार : सीएम धामी आज हल्द्वानी दौरे पर रहे यहां उन्होंने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा आयोजित उत्तराकॉन-2024 सम्मेलन को संबोधित किया। अपने संबोधन में सीएम धामी ने कहा कि इस सम्मेलन में प्राप्त सुझाव और मार्गदर्शन चिकित्सा क्षेत्र में नवाचार और सुधार लाने में मील के पत्थर साबित होंगे।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा आयोजित उत्तराकॉन-2024 सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि इस सम्मेलन में प्राप्त सुझाव और मार्गदर्शन चिकित्सा क्षेत्र में नवाचार और सुधार लाने में मील के पत्थर साबित होंगे।
सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में चिकित्सा क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन हो रहे हैं। एक ओर जहाँ आयुष्मान भारत योजना ने गरीब और वंचित वर्ग के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई है तो वहीं दूसरी ओर देशभर में नए मेडिकल कॉलेजों और एम्स की स्थापना ने चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।
हमारी डबल इंजन सरकार भी उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने और सुदृढ़ बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। राज्य में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता के कारण आज उत्तराखंड ‘मॉडल हेल्थ स्टेट’ बनने की ओर अग्रसर है।