Uttarakhand

1800 करोड़ की धनराशि से होगा योग नगरी ऋषिनगरी का विकास…….

केंद्र सरकार की बाहरी सहायतित योजना के तहत 1800 करोड़ रुपये ऋषिनगरी का विकास होगा। इसमें बुनियादी सुविधाओं को विकसित कर देश-दुनिया के तीर्थाटकों और पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों के लिए बेहतर इंतजाम किए जाएंगे। क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है जिसकी तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऋषिकेश को 1800 करोड़ की सौगात दी है ।

इससे योग नगरी का विकास किया जाएगा कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि केंद्र सरकार की बाहरी सहायतित परियोजना के तहत ऋषिकेश, मुनिकीरेती, तपोवन व स्वर्गाश्रम में वेंडिंग जोन, सीवरेज सिस्टम, पेजयल आपूर्ति, नगरीय यातायात प्रबंधन, बाढ़ प्रबंधन, हरित विकास व सौंदर्यीकरण और पार्किंग आदि कार्य किए जाने हैं। छह वर्षों के भीतर इन कार्यों को किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें प्रथम चरण में 900 करोड़ और दूसरे चरण में 900 करोड़ रुपये खर्च होने हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *