5 Door THAR : SUV लवर्स के लिए एक खास खबर सामने आ रही है । बता दें कि देश की प्रमुख स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल निर्माता कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा अपनी मशहूर Thar का Five Doors वर्जन लेकर आ रही है । Thar Five Doors कार की लॉन्चिंग 15 अगस्त को होने वाली है।
जानकारी के मुताबिक महिंद्रा अपनी नई SUV Thar लॉन्च करने वाली है जिसे THAR ROXX नाम दिया गया है । 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर THAR ROXX को भारतीय बाजार में बिक्री के लिए लांच किया जाएगा ।
5 Door THAR Features
फीचर्स की बात करें तो इसमे पांच दरवाजे वाली इस खास THAR का साइज 3 डोर के मुकाबले बड़ा होगा । इसमें बिल्कुल नए डिजाइन का फ्रंट फेस और बॉडी कलर्ड ग्रिल दिया गया है । इसके अलावा इसमें तीन अलग-अलग इंजन विकल्प 1.5 लीटर डीजल 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ बाजार में उतर जा सकता है ।
बेहतर स्पेस की उम्मीद
THAR 5 डोर में लंबा व्हीलबेस होगा । इसका मतलब यह है की एक्सयूवी लैडर फ्रैम चेसिस पर बेस्ड स्कॉर्पियो एन के अधिक करीब होगी । केबिन के भीतर बेहतर स्पेस की भी उम्मीद जताई जा रही है । थ्री डोर थार के मुकाबले इसमें और भी कई फीचर्स होंगे ।
10.25 इंच का बड़ा टच स्क्रीन
जिसमें 10.25 इंच का बड़ा टच स्क्रीन। एलइडी प्रोजेक्टर और लैंप 360 डिग्री कैमरा, पुश बटन स्टार्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे । इसके अलावा फ्रंट और रियर सेंटर आर्म्रेस्ट, लेदरेट सीट उपहोल्डरी । 6 एयर बैग भी उपलब्ध होंगे । कुल मिलाकर देखा जाए तो 5 DOOR THAR काफी खास होने वाली है ।