Apple Airpods with Camera :
Uttarakhand

Apple Airpods with Camera : एप्पल कंपनी करने जा रही ये कमाल , अब airpods में मिलेगा कैमरा

Apple Airpods with Camera : Apple कंपनी अपने यूजर्स के लिए कुछ ऐसा कमाल करने जा रही है जो शायद आज से पहले किसी ने नहीं किया था । यह तो आप जानते ही हैं कि Apple अपने कमाल के फीचर्स के लिए जाना जाता है । एप्पल के फीचर्स किसी अन्य ब्रांड से काफी अलग होते हैं और इसी रिवायत को आगे बढ़ते हुए Apple एक ऐसे airpods लाने जा रही है जिसमें कैमरा होगा।

जी हां एप्पल एक ऐसे Airpods पर काम कर रहा है जिसमें इनबिल्ट कैमरा मिलेगा । आपको बता दें कि आज से पहले किसी भी ब्रांड ने ऐसा करने की नहीं सोची है लेकिन एप्पल न सिर्फ ऐसा सोच रहा है बल्कि अपने यूजर्स के लिए एक ऐसा सरप्राइस प्लान कर रहा है।

क्या कहते है Ming – chi – Kuo

जाने माने एनालिस्ट Ming – chi – Kuo के मुताबिक एप्पल एक नए एयरपोड्स पर काम कर रहा है जिसमें इनबिल्ट कैमरा मिलेगा । एयरपोर्ट्स का मांस प्रोडक्शन 2026 तक शुरू होगा यानी इसमें अभी पूरा डेढ़ साल बाकी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक एयरपोड्स के कैमरे की सप्लाई के लिए Foxconn को चुना गया है जो की आईफोन के प्रोडक्शन के लिए एप्पल का सबसे पुराना पार्टनर है एयरपोड्स में IR कैमरा मिलेगा और इनमें इंफ्रारेड कैमरा मिलेगा जो कि इस टेक्नोलॉजी पर काम करेगा जिस पर आईफोन और आईपैड की फेस आईडी करती है ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *