Uttarakhand

Apple imac Features || Apple imac Price in India

Apple ने हाल ही में न्यू Apple iMac लॉन्च किया है । जिसमें M4chip मिलती है । इसके साथ ही यूजर्स को नए फीचर और नई एसेसरीज भी उपलब्ध कराई जाएगी । इसमें Magic Mouse, Magic Keyboard, Magic Trackpad का एक्सेस कर पाएंगे । सभी में USB – C का पोर्ट भी मिलेगा और भी कई फीचर्स उपलब्ध होंगे ।

Apple imac Lauch

आईए Apple iMac के बारे में कुछ जरूरी चीजे जानते हैं । एप्पल के इस लेटेस्ट प्रोडक्ट में एप्पल सिलिकॉन चिपसेट का इस्तेमाल किया है । इसके साथ न्यू 24 इंच का स्क्रीन दिया गया है । यह डिवाइस एप्पल इंटेलिजेंस फीचर के साथ आता है । iMac 24 -inch 2024 की भारत में शुरुआती कीमत 1,34,900 है । इसमें बेस मॉडल मिलेगा, जो स्टोरेज के साथ आएगा । इसको प्रीऑर्डर किया जा सकता है । कलर की बात करें तो यह ब्लू, ऑरेंज, ग्रीन, पिक, पर्पल और सिल्वर कलर में आता है । भारत में इसकी सेल 8 नवंबर से शुरू हो जाएगी ।

iMac 24 – inch 2024 के 10 – core CPU, 10 – core GPU के साथ 16GB + 256 GB स्टोरेज वेरिएंट को 1,54, 900 रुपये में खरीदा जा सकता है ।10 core CPU – 10 core GPU के 16GB + 512 GB वेरिएंट को 1,74,900 में खरीदा जा सकता है । टॉप मॉडल की बात अगर हम करें तो इसका टॉप मॉडल 24GB RAM or 1TB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है जिसकी कीमत 1,94,900 है ।

Apple imac Features

फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 24 इंच का स्क्रीन है,  इसमें 4.5K के (4480 x 2250 ) पिक्सल रेटिना डिस्प्ले दिया गया है । इसमें 500 nits की पीक ब्राइटनैस मिलेगी । एप्पल की ओर से जानकारी दी गई है की डिस्प्ले को Nano texture made glass के साथ तैयार कर सकते हैं । इसमें अपडेटेड फ्रंट कैमरा दिया गया है जो सेंटर में मौजूद है । यह कैमरा 1080p वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *