Apple कंपनी जल्द ही अलग डिजाइन वाले Airpods लोगों के बीच लाने वाली है। अलग हम इसलिए कह रहे है क्योंकि इसमें डिस्प्ले भी होगा । जानकारी के मुताबिक Apple ने एक नया Patent फाइल किया है । जिसमें पता चला है कि कंपनी Apple Airpods डिस्प्ले लगाने की तैयारी में है । बताया जा रहा है कि Apple Airpods का नया वर्जन आईपोड नेनो और मौजूदा एयरपोर्ड का कॉन्बिनेशन होगा ।
Apple ने साल 2022 सितंबर में डिस्पले पैनल के साथ Airpods का पेटेंट फाइल किया था । हाल ही में इसे अपडेट किया गया है । पेटेंट के मुताबिक Airpods पर डिस्प्ले कई काम करने की सुविधा देगा । दरअसल कंपनी Apple यूजर्स को ऐसी फंक्शनैलिटी देना चाहती है जिससे म्यूजिक प्लेबैक को सीधे डिस्प्ले के जरिए कंट्रोल किया जा सके यानी कि बिना आईफोन उठाएं।
इसी साल सैमसंग CES में गैलेक्सी बड्स शोकेस किए थे, हैमर और फिंगर जैसे ब्रांड ने भी अपने ऐसे Airpods लॉन्च कर चुके है । वहीं इसी रेस में अब Apple कंपनी भी दौड़ लगाने जा रही है और अगर ऐसा होता है तो यह Apple यूजर्स के किसी सरप्राइज से कम नहीं होगा ।
बीते सोमवार को हुए WWDC इवेंट के दौरान एप्पल ने कई डिवाइसेज के लिए खास अपडेट पेश किया। Airpods भी इनमें से एक था । Apple ने अपने Airpods को पर्सनलाइज्ड ऑडियो और वॉइस क्लेरिटी के साथ बेहतर बनाया ।