Ar दुरबीन
Uttarakhand

तारों और आकाशगंगाओं को देखने में आपको सक्षम बनाएंगी Ar दुरबीन

French company Unistellar Envision जो की स्मार्ट दूरबीन बनाने के लिए जानी जाती है । वह एक नए और संचालित दूरबीन पर काम कर रही है । यह दूरबीन आपको तारों और आकाशगंगाओं को देखने में सक्षम बनाएगी इसके साथ ही पर्वत और चोटियों की पहचान करने में भी सक्षम होगी।

जानकारी के मुताबिक French company Unistellar Envision एक नई दूरबीन बनाने पर काम कर रही है जो रात के समय आसमान में 2, 00, 000 से ज्यादा ऑब्जेक्ट्स और 10 लाख से ज्यादा अनोखी लैंडमार्क की पहचान करने के लिए ऑगमेंटेड रियलिटी का इस्तेमाल करेगी।

Ar दुरबीन

बता दे कंपनी को दूर के तारों और ग्रहों की पहचान करने में मदद करने वाले स्मार्ट टेलीस्कोप बनाने के एक दशक से ज्यादा का अनुभव है । अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी अपनी नई दूरबीन में भी इस तकनीक को आ रही है । आने वाली दूरबीन में 10x की आवर्धन शक्ति और 50 MM का व्यास होगा ।

 

 

 

 

 

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *