उत्तराखंड निकाय चुनाव में भाजपा ने मारी बाजी, 11 नगर निगमों में से 10 सीटों पर जीत हासिल
उत्तराखंड निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सुनामी ने सभी दलों का सूपड़ा साफ कर दिया है. बीजेपी ने उत्तराखंड की 11 नगर निगमों में से 10 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. देहरादून नगर निगम सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने एक लाख से ज्यादा वोटों के मार्जिन से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल को आसानी से हरा दिया
ऋषिकेश नगर निगम से बीजेपी के शंभू पासवान, हरिद्वार से बीजेपी के किरन जयसवाल, रुद्रपुर से बीजेपी की अनिता देवी अग्रवाल, कोटद्वार से बीजेपी के शैलेंद्र रावत, हल्द्वानी से बीजेपी के गिरिराज सिंह बिष्ट, काशीपुर से बीजेपी के दीपक बाली, अल्मोड़ा से बीजेपी के अजय वर्मा, पिथौरागढ़ से बीजेपी की कल्पना देवलाल ने जीत हासिल की है. जबकि एक मात्र सीट श्रीनगर पर निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी ने जीत दर्ज की है.
89 अन्य निकायों, जिनमें नगर पालिका और नगर पंचायत शामिल हैं. इनमें से भाजपा ने 30 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस ने 27 और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 28 सीटों पर दर्ज की है. वहीं, बसपा ने भी 2 सीटों पर जीत हासिल की है.