Uttarakhand

 उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में बंपर तबादले

 उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में बड़ी संख्या में तबादले किए गए है, जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग ने कई जिलों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) के पदों पर प्रशासनिक फेरबदल किए गए हैं.

वही स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि राज्य सरकार जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए संकल्पित है. जिसके चलते विभागीय मूल्यांकन और कार्यक्षमता के आधार पर कई जिलों में सीएमओ और सीएमएस के पदों पर नई नियुक्तियां की गई हैं. साथ ही कहा कि तबादलों का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता, कार्यकुशलता और जवाबदेही को बढ़ाना है. ताकि जनता को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधाएं समय पर मिल सकें.

उन्होंने कहा कि सभी नवनियुक्त अधिकारी अपने-अपने जिलों में चिकित्सा व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की दिशा में पूरी तत्परता से काम करेंगे. सरकार की ओर से प्रदेश में स्वास्थ्य ढांचे को बेहतर करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे लोगों को लाभ मिल सके.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *