Uttarakhand

आने वाले दो दिनों में हो सकता है उत्तराखंड में धामी सरकार का कैबिनेट विस्तार

धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे से बाद प्रदेश में सियासत गर्म है. बदलते घटनाक्रम में कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं जोर पकड़ रही है. इस बीच खबर आ रही है कि आने वाले दो दिनों में उत्तराखंड में धामी सरकार का कैबिनेट विस्तार हो सकता है. साथ ही नये मंत्रियों का शपथ ग्रहण भी जल्द ही हो सकता है. इसी कड़ी में आज सीएम धामी दिल्ली रवाना हुये, मगर वे देहरादून एयरपोर्ट से ही वापस आ गये.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं. अब राज्यपाल भी दिल्ली दौरे पर रवाना हो गये हैं. ऐसे में बन रहे सियासी समीकरणों को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले एक दो दिनों में धामी सरकार की कैबिनेट का विस्तार हो सकता है.

बता दें अब तक धामी कैबिनेट में वर्तमान समय में कुल पांच सीटें खाली हैं. अभी धामी कैबिनेट में सीएम के साथ सतपाल महाराज, धन सिंह रावत, सौरभ बहुगुणा, गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य समेत सात कैबिनेट मंत्री है.

साल 2022 में सरकार के गठन के बाद से ही प्रदेश में तीन मंत्रियों की कुर्सी खाली पड़ी थी. इसके बाद साल 2023 में कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास का निधन हो गया. जिसके चलते धामी मंत्रिमंडल की एक और सीट खाली हो गई. कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भी इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में वर्तमान समय में धामी मंत्रिमंडल में कुल पांच सीटें खाली हैं. प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद एक बार फिर से कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं ने जोर पकड़ा है. इसी कड़ी में सीएम धामी दिल्ली दौरे पर रवाना हो गये हैं.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *