Uttarakhand

उत्तराखंड बजट सत्र से पहले होगी कैबिनेट बैठक, सख्त भू-कानून समेत इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में 12 फरवरी यानी बुधवार को उत्तराखंड मंत्रिमंडल की बैठक आहूत होगी. आगामी विधानसभा बजट सत्र से पहले होने जा रही मंत्रिमंडल की बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. क्योंकि तमाम विभागों की नियमावलियों पर कैबिनेट की मुहर लगने के साथ ही संशोधित भू-कानून पर भी मंत्रिमंडल मुहर लगा सकता है.

 दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले साल ही आगामी विधानसभा बजट सत्र में सख्त भू-कानून लाने की बात कही थी. इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समिति का गठन भी किया था. गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंप दी है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि 12 फरवरी को होने जा रही कैबिनेट की बैठक में संशोधित भू-कानून प्रस्ताव पर मुहर लगा सकती है.

आगामी विधानसभा बजट सत्र के तिथियां और जगह का ऐलान हो चुका है, लेकिन बजट का आकार क्या होगा, ये निर्णय मंत्रिमंडल की बैठक में ही फाइनल किया जाएगा. ऐसे में मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट के आकार पर भी चर्चा के साथ ही मुहर लगने की संभावना है.

12 फरवरी को सचिवालय में सुबह 11:00 से शुरू होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में योग नीति, महिला नीति समेत तमाम प्रस्ताव पर मुहर लगा सकती है. इसके अलावा चीनी मिलों के 123 सीजनल मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी देने का रास्ता भी साफ हो सकता है.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *