Cheapest AC in India :
Uttarakhand

Cheapest AC in India : गर्मी से है परेशान तो बेहद कम दोमों में खरीदे ये वाला Split AC

बढ़ती गर्मी को देखते हुए अगर आप भी एयर कंडीशनर खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है । बता दे की क्रोमा के ऑनलाइन स्टोर पर Voltas के Split AC को बेहद कम दामों में उपलब्ध कराया जा रहा है।

Voltas Vectra 4 Split AC Price

Croma स्टोर से Voltas Vectra 4 in 1Convertible 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC Price को ₹30000 के आसपास दाम पर लिया जा सकता है। खास बात यह है कि आप इसे EMI पर भी ले सकते हैं । जी हां आप इसे 1529 रुपये की EMI पर भी ले सकते है ।

इसके अलावा अगर आप ICICI Bank, HDFC Bank या फिर AU Small FInance Bank क्रेडिट कार्ड पर AC खरीदते है तो आपको ₹2000 तक की छूट भी मिल सकती है । सबसे खास बात यह है कि Croma के स्टोर से AC खरीदने पर आपको साल की प्रमोशन वारंटी भी मिल रही है यानी की बार-बार AC खराब होने की टेंशन नहीं होगी।

Voltas Vectra 4 Split AC Features

Voltas Vectra 4 इन एक की बात करें तो यह Split AC 1.5 टन क्षमता के साथ आता है और इसे 3 स्टार रेटिंग मिली है । इसके अलावा इसमें कॉपर कंडेंसर दिया गया है । इतना ही नहीं 1 साल की कंप्रिहेंसिव और 10 साल की कंप्रेसर वारंटी के साथ ये AC आपको उपलब्ध कराया जाएगा । Voltas Vectra 4 in 1Convertible 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC में 4 स्टेप्स एडजेस्टेबल कूलिंग और कई अदर फीचर्स भी दिए गए है ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *