बढ़ती गर्मी को देखते हुए अगर आप भी एयर कंडीशनर खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है । बता दे की क्रोमा के ऑनलाइन स्टोर पर Voltas के Split AC को बेहद कम दामों में उपलब्ध कराया जा रहा है।
Voltas Vectra 4 Split AC Price
Croma स्टोर से Voltas Vectra 4 in 1Convertible 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC Price को ₹30000 के आसपास दाम पर लिया जा सकता है। खास बात यह है कि आप इसे EMI पर भी ले सकते हैं । जी हां आप इसे 1529 रुपये की EMI पर भी ले सकते है ।
इसके अलावा अगर आप ICICI Bank, HDFC Bank या फिर AU Small FInance Bank क्रेडिट कार्ड पर AC खरीदते है तो आपको ₹2000 तक की छूट भी मिल सकती है । सबसे खास बात यह है कि Croma के स्टोर से AC खरीदने पर आपको साल की प्रमोशन वारंटी भी मिल रही है यानी की बार-बार AC खराब होने की टेंशन नहीं होगी।
Voltas Vectra 4 Split AC Features
Voltas Vectra 4 इन एक की बात करें तो यह Split AC 1.5 टन क्षमता के साथ आता है और इसे 3 स्टार रेटिंग मिली है । इसके अलावा इसमें कॉपर कंडेंसर दिया गया है । इतना ही नहीं 1 साल की कंप्रिहेंसिव और 10 साल की कंप्रेसर वारंटी के साथ ये AC आपको उपलब्ध कराया जाएगा । Voltas Vectra 4 in 1Convertible 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC में 4 स्टेप्स एडजेस्टेबल कूलिंग और कई अदर फीचर्स भी दिए गए है ।