UK Breaking : रुद्रप्रयाग से सीएम धामी ने किया शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ, स्थानीय लोगों ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
सार : उत्तराखंड में शीतकालीन चारधाम यात्रा 2024 का आगाज हो गया है. शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ सीएम धामी ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद किया. इस मौके पर सीएम दामी ने कहा कि शीतकालीन यात्रा से देवभूमि का तीर्थाटन एवं पर्यटन और भी सशक्त होगा. वहीं, शीतकालीन यात्रा को लेकर पहले दिन खासा उत्साह भी देखने को मिला.
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रीष्मकाल के साथ श्रद्धालुओं को शीतकाल में भी चारों धामों के दर्शन के सौभाग्य प्राप्त होगा। शीतकालीन यात्रा के लिए चारों धामों में आए और भगवान का आशीर्वाद लें इसके साथ ही यात्रा से जुड़े हुए सभी व्यवसायों को भी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। कहा कि यात्रा को लेकर पूरी तैयारी की गई है और सभी से अपील है कि वह शीतकालीन यात्रा के लिए चारों धामों में आए और भगवान का आशीर्वाद लें।
सीएम धामी ने बाबा केदार के शीतकालीन प्रवास स्थल, ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ में पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं राज्य की उन्नति हेतु प्रार्थना की। सीएम धामी ने उखीमठ में शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ करते हुए, प्रशासन द्वारा यात्रा के लिए की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों को शीतकालीन यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।