UK Breaking : सारी गांव में आयोजित कार्यक्रमो में सीएम धामी ने किया प्रतिभाग, मातृशक्ति के साथ किया सांस्कृतिक नृत्य
सीएम धामी दो दिवसीय रुद्रप्रयाग दौरे पर है । दो दिवसीय रुद्रप्रयाग भ्रमण के दौरान सीएम धामी ने सारी ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया । इस दौरान सीएम मातृशक्ति के साथ सांस्कृतिक नृत्य में भी सम्मिलित हुए।
सीएम ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं नवाचारों के माध्यम से प्रदेश के दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों में भी स्थानीय लोगों की आर्थिकी सशक्त हो रही है, महिला स्वयं सहायता समूह एवं होमस्टे इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। हमारी सरकार होमस्टे के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाते हुए रोजगार के नए अवसर सृजित कर रही है।
हमारी सरकार शीतकालीन यात्रा की योजना, तैयारियां व अन्य व्यवस्थाओं पर तेजी से कार्य कर रही है।
सीएम ने कहा कि शीतकालीन यात्रा हमारे लिए गेम चेंजर साबित होगी क्योंकि चारधाम यात्रा के बाद भी यहां कई ऐसे स्थान हैं जहां पर्यटक पूरे साल आ सकते हैं। हमारा प्रयास है कि यहां आने वाले लोगों को बेहतरीन अनुभव मिले और वे प्रत्येक मौसम में उत्तराखण्ड की सुंदरता का आनंद उठा सकें।