UK Breaking : सीएम धामी ने सचिवालय में किया 10वें विश्व आयुर्वेद कांग्रेस के कर्टेन रेजर और कार्यक्रम गाइड का विमोचन
बीते सोमवार को सीएम धामी ने मीडिया सेंटर सचिवालय में 10वें विश्व आयुर्वेद कांग्रेस के कर्टेन रेजर और कार्यक्रम गाइड का विमोचन किया। 12 से 15 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इस वैश्विक आयोजन से चिंतन और मंथन के माध्यम से जो निष्कर्ष सामने आएंगे, वे आयुर्वेद के क्षेत्र में एक नई दिशा देने के साथ ही “सर्वे सन्तु निरामयः” के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
इस दौरान सीएम ने कहा कि उत्तराखंड प्राचीन काल से आयुर्वेद और प्रज्ञा की पवित्र भूमि रही है। हमारे ऋषि-मुनियों और विद्वानों ने इस क्षेत्र में व्यापक शोध करके हमें यह अमूल्य विधा प्रदान की है। इस वैश्विक सम्मेलन में 58 देशों के 300 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं साथ ही देशभर से 6500 प्रतिनिधि और करीब 2 लाख आगंतुक इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे। यह सम्मेलन न केवल ज्ञान का आदान-प्रदान करेगा, बल्कि सहयोग और समन्वय के एक अद्वितीय मंच के रूप में भी कार्य करेगा।