CNG motorcycle :
Uttarakhand

CNG motorcycle : ऑटोमोबाइल्स के बाजार में Bajaj का धमाका, दुनिया को मिलेगी पहली CNG motorcycle

CNG motorcycle : Bajaj Auto आज ऑटोमोबाइल्स की दुनिया में ऐसा धमाका करने जा रही है जो आज से पहले किसी ने नहीं किया होगा । जी हां दरअसल Bajaj Auto आज दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल लॉन्च करने जा रही है । आज यानी 5 जुलाई को ऑटोमोवाइल्स की दुनिया में पहली सीएनजी मोटरसाइकिल लॉन्च की जाएगी । हालांकि इस मोटरसाइकिल का ऑफिशियल नाम अनाउंस नहीं किया गया है लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो बजाज ने इसे फ्रीडम 125 नाम दिया है । कीमत की बात करें तो बताया जा रहा है कि इसकी कीमत 90 से 95 हजार हो सकती है।

दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल को लेकर अन्य जानकारी कुछ ऐसी मिल रही है कि इसमें 125 सीसी का इंजन मिल सकता है। यह 100cc से 125 सीसी के बीच हो सकती है । इसके अलावा बजाज का कहना यह है कि इसे चलाने की कास्ट पेट्रोल से चलने वाली मोटरसाइकिल की तुलना में लगभग 50% तक कम होगी । मोटरसाइकिल में दो फ्यूल टैंक हो सकते हैं। इसमें से एक पेट्रोल और अन्य सीएनजी के लिए होगा । इसकी मोटर दोनों प्रकार के फ्यूल पर चढ़ने के लिए कंपैटिबल होगी । हालांकि मोटरसाइकिल की कीमत पेट्रोल से चलने वाली मोटरसाइकिल से अधिक हो सकती है क्योंकि इसकी मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट महंगी है।

हालांकि सीएनजी मोटरसाइकिल में सिलेंडर की पोजिशनिंग क्या होगी यह लॉन्च के बाद ही पता चल पाएगा । लेकिन उम्मीद तो यही जताई जा रही है कि बजाज से खराब डिजाइन के साथ पेश नहीं करेगा बल्कि सिलेंडर के लिए एक बेहतर पोजीशनिंग दी जाएगी जो लोगों को पसंद आएगी।

सबसे जबरदस्त बात यह है कि बजाज की सीएनजी मोटरसाइकिल की माइलेज पेट्रोल के मुकाबले ज्यादा होगी । रिपोर्ट के मुताबिक सीएनजी मोटरसाइकिल 1 लीटर सीएनजी में 100 किलोमीटर तक का सफर तय करेगी।

इसके अलावा सीएनजी बाइक में एलईडी लाइ, सिंगल पीस सीट सेटअप, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर , यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी खूबियां आपको देखने को मिल सकती है ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *