लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश में जल्द खोले जाएंगे साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन
लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश में जल्द ही दो साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ओर खोले जाएंगे। इसके लिए उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने शासन को प्रस्ताव भेजा है।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि अभी देहरादून और ऊधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन है। इसके अलावा अब हरिद्वार और नैनीताल में भी शीघ्र ही साइबर पुलिस स्टेशन खोले जायेंगे।
उन्होंने कहा कि देहरादून और रुद्रपुर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में पच्चीस अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि चार साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन होने से साइबर अपराध की घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई हो सकेगी।